फ़िल्म पद्मावत पर केंद्र सरकार लगाए बैन: डॉ धीरज

फ़िल्म पद्मावत पर केंद्र सरकार लगाए बैन: डॉ धीरज

Chhapra: फ़िल्म पद्मावत को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. कई प्रदेशों में फ़िल्म पर लगी रोक के बाद इसे पूरे देश में बैन करने की मांग उठ रही है. भाजपा नमामि गंगे प्रकोष्ठ के प्रान्त कमिटी सदस्य डॉ० धीरज कुमार सिंह वीरू ने बताया कि जिले के राजनितिक और समाजिक क्षेत्रो से जुड़े क्षत्रिय समाज के लोगों ने सारण क्षत्रिय संगठन समन्वय समिति के तत्वाधान में हुई बैठक कर सर्वसम्मति से फ़िल्म पद्मावत पर बैन लगाने की मांग केंद्र सरकार से की.

साथ ही आगामी 19 जनवरी को शहर के नगरनिगम चौक पर एकत्रित होकर फ़िल्म को शहर के सिनेमा घरो में न चलाने के आशय से सम्बंधित ज्ञापन आलाधिकारियो, सिनेमाघर मालिको, संचालको एवं प्रबन्धको को सौपी जाएगी. इस बैठक में राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के प्रांतीय महामंत्री शसौरभ सागर सिंह, सीपीएस ग्रुप के निदेशक हरेन्द्र सिंह, बीजेपी आईटी सेल के भार्गव, नगर परिषद के पूर्व उप मुख्य पार्षद रमाकांत डब्लू, घनश्याम सिंह पप्पू , धनञ्जय सिंह तोमर आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें