छपरा: प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों के नियोजन में फर्जीवाड़े की जाँच को लेकर निगरानी विभाग ने सभी नियोजन ईकाईयों को अंतिम मौका देते हुए तिथिवार तलब किया है. जहां सभी नियोजन ईकाई उपस्थित होकर शिक्षको के चयन सबंधी कागजातों की जाँच करा दे. सभी प्रखंडो के लिए अलग अलग तिथि का निर्धारण किया गया है जिसके अनुसार नियोजन इकाई आकर उनके द्वारा दिए गए कागजात, मेधा सूची, कार्यवाही रजिस्टर एवं काउंसि¨लग पंजी से अनिवार्य रूप से मिलान करा ले. विजिलेंस ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं पंचायत सचिव को यह अंतिम मौका दिया है. इस बार निर्धारित तिथि को मिलान करने नहीं आने वाले बीईओ व पंचायत सचिव पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.
निगरानी संभाग के प्रभारी शशिभूषण ¨सह ने बताया कि इस बार कैंप में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) दिलीप ¨सह एवं निगरानी के इंस्पेक्टर आरएन ¨सह मौजूद रहेंग
प्रखंडवार निर्धारित तिथि-
1.मांझी – 29 नवंबर 16
2.नगरा – 28 नवंबर 16
3.सोनपुर – 1 दिसंबर 16
4.जलालपुर – 2 दिसंबर 16
5.तरैया – 3 दिसंबर 16
6.पानापुर – 5 दिसंबर 16
7.मशरक -6 दिसंबर 16
8.छपरा सदर – 7 दिसंबर 16
9.गड़खा – 8 दिसंबर 16
10.अमनौर – 9 दिसंबर 16
11.लहलादपुर – 10 दिसंबर 16
12.बनियापुर- 12 दिसंबर 16
13.रिविलगंज -13 दिसंबर 16
14.दिघवारा -14 दिसंबर 16
15.एकमा – 15 दिसंबर 16
16.मकेर – 16 दिसंबर 16
17.दरियापुर – 17 दिसंबर 16
18.इसुआपुर – 19 दिसंबर 16
19.परसा – 20 दिसंबर 16
20.मढ़ौरा – 21 दिसंबर 16