पूर्वी चंपारण,14 फरवरी(हि.स.)। जिले के अरेराज सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में बुधवार को वसंत पंचमी के अवसर पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ी।
जिले के विभिन्न प्रखंड समेत बिहार के अन्य जिलो के साथ ही उत्तर प्रदेश व पड़ोसी देश नेपाल के श्रद्धालु विभिन्न नदियो के पवित्र जल से मनोकामना पूरक पंचमुखी महादेव का जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओ की संभावित भीड़ के मद्देनजर अरेराज अनुमंडल प्रशासन की उपस्थिति में मन्दिर प्रबंधन ने प्रथम पूजा के बाद रात्रि 2.30 बजे ही मंदिर का पट खोल दिया गया।
पट खुलते ही बोल बम व हर हर महादेव के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान हो उठा।इस दौरान सुरक्षा को लेकर अरेराज एसडीओ अरूण कुमार और डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल और दण्डाधिकारी मुस्तैद दिखे।
श्रद्धालुओ की सुविधा को लेकर एक दर्जन स्थलों पर ड्राप गेट ,फिक्स गेट के साथ साथ नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के सशस्त्र के साथ सीसीटीवी से भी मंदिर परिसर और पथ की निगरानी की व्यवस्था की गयी है।साथ ही सादे लिबास में भी पुलिस बल मेला की निगरानी में लगाया गया है।