पकड़ा गया एक फर्जी डीएसपी, शादी के बायोडाटा में भी लिखा था आइपीएस

पकड़ा गया एक फर्जी डीएसपी, शादी के बायोडाटा में भी लिखा था आइपीएस

पटना: गांधी मैदान थाने की पुलिस ने बुधवार को फर्जी डीएसपी विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया. यह मधुबनी जिले के आंधामठ थाने के जरौली का रहने वाला है. इसकी निशानदेही पर पुलिस ने शास्त्रीनगर के देवी स्थान में इसकी बहन के घर में छापेमारी कर पुलिस की नकली वर्दी, बैच, टोपी , मुहर, टोपी व अन्य सामान बरामद कर लिया. पुलिस ने फर्जी डीएसपी के खिलाफ गांधी मैदान थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. गांधी मैदान थानाध्यक्ष ने गिरफ्तारी की पुष्टि की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जी डीएसपी विजय कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा दी थी. लेकिन यह पास नहीं कर पाया. इसका सपना डीएसपी बनने का था, इसलिए इसने एक साल पहले डीएसपी की नकली वर्दी सिलवायी और बैच, टोपी, मुहर व आइकार्ड आदि बनवा लिया. वर्दी इसने बीएमपी रोड स्थित कलाम टेलर के यहां बनवाया था.

मंगलवार की रात करीब सवा दस बजे यह गांधी मैदान कारगिल चौक के पास टेंपो चालक पर रौब जमा रहा था. टेंपो चालक की गलती इतनी सी थी कि उसने भाड़ा मांग लिया था. टेंपो चालक भाड़ा मांग रहा था और यह अपने आप को डीएसपी बता कर देने से इंकार कर रहा था. दोनों के बीच बहस होने लगी और विवाद बढ़ने लगा तो कारगिल चौक पर तैनात पुलिस भी पहुंच गये. जहां इसने पुलिसकर्मियों को भी डीएसपी होने की जानकारी दी. लेकिन उसके हाव-भाव को देख कर पुलिस को शक हुआ और आइकार्ड मांग दिया. पहले तो इसने आइ कार्ड देने से इंकार कर दिया, लेकिन बाद में दिया. लेकिन उस आइकार्ड पर डीजीपी का हस्ताक्षर नहीं था. जिसके कारण पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें