Isuapur: थाना क्षेत्र के इसुआपुर गांव निवासी एक युवक की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई. मृतक इसुआपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार का पुत्र धीरज कुमार बताया जाता है. जिसके यहां टेंट समियाना का कार्य किया जाता है.
घटना को लेकर बताया जाता है कि मृतक धीरज कुमार गुरुवार की सुबह सनौली में अपने टेंट का लगा सामान निकालने के लिए गया था. इसी बीच एक लाइट खोलने के लिए वह सीधी पर चढ़ा था. जिसमे पहले से ही बिजली का कनेक्शन था लेकिन मृतक को इसका पता नही था. जैसे ही उसने लाइट के तार को छुआ उसे करेंट लग गया. जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
मृतक चार भाई में दूसरे नंबर पर था. घटना के बाद पूरे इसुआपुर में माहौल गमगीन हो गया.
घटना की खबर सुनकर पीड़ित के घर पहुंचकर इसुआपुर मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, जिला परिषद सदस्य छवीनाथ सिंह, वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, विधायक जनक सिंह, मुखिया अजय राय, पूर्व मुखिया राजकिशोर सिंह, गुड्डू सिंह, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, रमेश कुमार कुशवाहा ने पीड़ित परिवार को संतावाना दी और ढाढस बढ़ाया.