इसुआपुर में धूमधाम से मोहम्मद साहब की जयंती मनाई गई
इसुआपुर: हजरत मोहम्मद सल्लैहलाहु अलैह वसल्लम के जन्मदिन के अवसर पर इसुआपुर में जलसे का आयोजन किया गया. इस जलसे में जामा मस्जिद इसुआपुर के इमाम मौलाना इजहार अशरफ, मोहम्मद नासिर, तौकीर राजा बनारसी, नेयाज अहमद कादरी, मास्टर चांद अख्तर ने लोगों को मोहम्मद साहब द्वारा बताए गए मार्ग पर चलने की बात कही. उन्होंने उपस्थित लोगों को शांति और भाईचारे का संदेश दिया.
इस मौके पर मुड़वा, सढवारा, सहवा, दरवां, सहित विभिन्न गांवों से शांति जुलूस भी निकाला गया. जुलूस पूरे बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर इसुआपुर ईदगाह परिसर पहुंचा जहां वह जलसे में तब्दील हो गया.
इस मौके पर आये लोगों के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था सैनिक कैंटीन के तरफ से किया गया. जुलूस का नेतृत्व इसुआपुर के मुखिया प्रतिनिधि अजमल रहमानी, पूर्व फौजी मोहम्मद वारिस, अरशद रहमानी, जुबेर जफरुल्लाह अंसारी, टुनटुन हाशमी, अशरफ अंसारी, अतिउल्लाह अंसारी, शाकिर हुसैन, साबिर हुसैन, अल्ताफ आलम, जुल्फिकार अंसारी, गोला अंसारी आदि में किया.
वही इस मौक़े पर सुरक्षा के चाक चौबंद बंदोबस्त थे. सभी शांति जुलूस के साथ पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. साथ ही साथ थानाध्यक्ष मिहिर कुमार द्वारा सभी जुलूस की निगरानी की जा रही थी.