30 सितम्बर को आयोजित होगी पैनल निर्माण हेतु लिखित परीक्षा

30 सितम्बर को आयोजित होगी पैनल निर्माण हेतु लिखित परीक्षा

Chhapra: समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कार्यपालक सहायक के पैनल निर्माण हेतु लिखित परीक्षा 30 सितम्बर को 12ः00 बजें से 1ः00 बजे अपराह्न तक एक पाली में जिला मुख्यालय छपरा के 21 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी. जिसमें कुल 11,636 परीक्षार्थी भाग लेंगे.

जिलाधिकारी ने कहा कि राजेन्द्र कॉलेज छपरा, जे.पी.एम. कॉलेज, छपरा, पी.सी. साईस कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, छपरा, जगदम कॉलेज, छपरा, जगलाल चौधरी कॉलेज, ब्रह्मपुर, गंगा सिंह कॉलेज, छपरा, जिला स्कूल, छपरा, साधूलाल पृथ्वी चन्द प्लस टू स्कूल, छपरा, मिश्री लाल सह आर्य कन्या उच्च विधालय, छपरा, गाँधी हाई स्कूल-सह-इण्टर कॉलेज, छपरा, एल.एन.बी उच्च विधालय, छपरा, राजकीय कन्या उच्च विधालय, छपरा, राजपूत उच्च विधालय-सह-इण्टर कॉलेज, छपरा, बी सेमिनरी प्लस टू स्कूल, छपरा, बी सेमिनरी प्लस टू उच्च विधालय, छपरा, सारण एकेडमी प्लस टू उच्च विधालय, छपरा, राजेन्द्र कॉलेजिएट उच्च विधालय, छपरा, लोक मान्य प्लस टू उच्च विधालय, छपरा, अब्दुल क्यूम अंसारी प्लस टू स्कूल, छपरा, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, छपरा एवं तपेष्वर सिंह कॉलेज, छपरा, को केन्द्र बनाया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि कक्षवार उपस्थिति संधारित होगी इसके लिए बैठक में ही सभी केन्द्राधीक्षकों को सीटिंग प्लान उपलब्ध करायी गयी. रौल सीट केन्द्र के मुख्य द्वार के बाहर भी लगायें जाए ताकि परीक्षार्थीयां को किसी तरह का दिक्कत नही हो. परीक्षा के दौरान परीक्षार्थीयों को परीक्षा कक्ष के बाहर जाने की अनुमति नही दी जाएगी. प्रश्न का उत्तर बॉल पेन से टीक किया जाएगा, पेसिंल का उपयोग किसी परिस्थिति में नही किया जाएगा. कोई भी परीक्षार्थी प्रश्न सीट को बाहर नहीं ले जाएगें. परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष मे प्रवेष नही दिया जाएगा. केन्द्राधीक्षक परीक्षा की सभी प्रक्रियाओं की विडियोग्राफी कराना सुनिष्चित करेंगे.
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा का आयोजन पूर्णरुपेन जिला प्रशासन सारण की ओर से किया जा रहा है. परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों सहित सष्स्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक महिला पर्यवेक्षिका की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशत्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 3 घंटा पूर्व अपने प्रतिनियुक्ति का स्थान ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के बाद तक केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे. केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं पुलिस बल की सहायता से केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रवेष पत्र को देख कर एवं उनके जाँच के उपरांत ही परीक्षा कक्ष मे जाने देंगे. संबंधित केन्द्राधीक्षक महिला परीक्षार्थियों की जाँच हेतु एक अलग से व्यवस्था करेंगे. परीक्षा केन्द्र में मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, पेजर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजट, चिट, कॉपी, किताब, चाकू, माचिस, ब्लेड इत्यादि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

अनुमंडल कार्यालय, सदर छपरा के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जायेगी. जिसका दूरभाष संख्या 06152-242444 है. नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रातः 10ः00 बजे से संध्या 5ः00 बजे तक खुला रहेगा.

0Shares
Prev 1 of 239 Next
Prev 1 of 239 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें