छपरा: शहर के प्रमुख शौपिंग मॉल V-MART द्वारा आयोजित लकी ड्रा की शुक्रवार को घोषणा की गयी. लकी ड्रा निकालने के समय उपस्थित लोगों में उत्सुकता बनी हुई थी. लकी ड्रा में विनय कुमार ने फ्रिज जीता.
V-MART के मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा से ही 399 रूपये की खरीदारी पर ग्राहकों से कूपन भरवाया जा रहा था. जिसमे सैकड़ों ग्राहकों ने खरीदारी कर कूपन भरा था. V-Mart परिसर में आयोजित लकी ड्रा में शहर के हॉस्पिटल चौक के रहने वाले विनय कुमार को ने फ्रिज जीता. उन्होंने बताया कि V-mart में ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए स्वैप मशीन की व्यवस्था की गयी है. ताकि उन्हें खरीदारी में कैश को लेकर कोई परेशानी ना हो.