विश्वविद्यालय कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

विश्वविद्यालय कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ से जुड़े सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर गुरूवार से अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम शुरू कर दिया. विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर दिए जा रहे धरना का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार पाण्डेय व सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि चार सूत्री मांगो पर विवि प्रशासन ने कोई सकारात्मक कदम नही उठा पायी है. जिस कारण कर्मियों को आन्दोलन के लिए विवश होना पड़ा.

इन मांगो में पूर्व की तरह वेतनमान के साथ भुगतान करने, कर्मी रंजय कुमार सिंह का निलंबन वापस करने, कर्मियों के आकस्मिक अवकाश लेने में कोई अड़चन नहीं लगाने सहित स्थानान्तरण हुए कर्मियों को विश्वविद्यालय में वापस बुलाने की मांग शामिल है. दोनों नेताओं ने बताया कि धरना देने के पूर्व कुलसचिव डॉ बिभाष कुमार यादव से वार्ता हुई मगर वार्ता का कोई नतीजा नहीं निकला.

धरना में रंधीर कुमार यादव, आदर्श कुमार, सत्येन्द्र प्रसाद, सुनील कुमार सिंह, मंटू शर्मा, चन्दन कुमार सिन्हा, मुन्ना कुमार, शत्रुध्न राम, विवेक कुमार, प्रकाश कुमार, नीरज कुमार सिंह, अभय कुमार, उमेश ठाकुर, अखिलेश कुमार त्रिपाठी, मनोज पाण्डेय, सुभाष कुमार, कुदरत अली आदि शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें