घंटों लेट चल रही है ट्रेनें, सूचना पाने के लिए यात्री परेशान

घंटों लेट चल रही है ट्रेनें, सूचना पाने के लिए यात्री परेशान

छपरा: रेलवे के माध्यम से यात्रा करने वालों को इन दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण ट्रेनें घंटों लेट चल रही है. कई ट्रेन तो एक दिन की देरी से आ रही है. ऐसे में इस कपकपाती ठण्ड में लोगों को प्लेटफार्म पर इन्तजार करना पड़ रहा है.

ख़राब है इलेक्ट्रोनिक सूचना बोर्ड
ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए लोगों की भीड़ पूछताछ काउंटर पर जमी रह रही है. समुचित व्यवस्था के नहीं होने और कर्मियों के रवैये से यात्रियों को गाड़ियों की सही स्थिति जानने में मशक्कत करनी पड़ रही है. cecccf58-9287-4b06-982e-974965ec1df0

 

छपरा जंक्शन पर लगाया गया इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन स्टेटस डिस्प्ले बोर्ड भी ख़राब स्थिति में है. जिससे यात्री ट्रेनों की सूचना पाने के लिए भटक रहे है. display

आमतौर पर जीएम और डीआरएम के निरीक्षण पर व्यवस्थित दिखने वाले जंक्शन पर यात्री सुविधाओं का आभाव दिख रहा है. एक ओर जहाँ लोग ट्रेनों के लेट होने से परेशान है वही दूसरी ओर सही सूचना नहीं मिलना भी उनकी परेशानी को बढ़ा रहा है.

वेटिंग हॉल की कमी

छपरा जंक्शन पर बने वेटिंग हॉल यहाँ से प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या की तुलना में कम होने के कारण लोगों को प्लेटफार्म पर इन्तजार करना पड़ रहा है. कई यात्रियों ने बताया कि रेलवे द्वारा सुविधाओं के नाम पर भाड़ा बढाया जा रहा है पर यात्री सुविधा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें