प्रतिभाओं की कमी नहीं, जरूरत उचित मंच की है: डॉ गगन

प्रतिभाओं की कमी नहीं, जरूरत उचित मंच की है: डॉ गगन

Chhapra: शहर का एकमात्र प्रोफेशनल ट्रेनिंग कॉलेज विद्या विहार कॉलेज द्वारा प्रतिभा सम्मान सह फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्र, वर्तमान छात्र, अभिवावक, समाजसेवी व मीडियाकर्मियों को सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम डॉ गगन कुमार ने शिरकत की और एक मोटिवेशनल स्पीकर के नाते उन्होंने बच्चो का हौसला बढ़ाया.

विद्या विहार कॉलेज के निदेशक सुधाकर भारद्वाज ने कहा कि हम प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहे हैं, आज छपरा में रह कर आप कई प्रोफेशनल कोर्स कर सकते हैं, कहीं बाहर जाने की ज़रूरत नहीं. आप यहीं से आगे बढ़ सकते हैं. विद्या विहार कॉलेज आपको हर संभव मदद करेगा.

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान पार्षद डॉ प्रो वीरेंद्र नारायण यादव, संजीवनी नर्सिंग होम के निदेशक डॉ अनिल कुमार, युवा समाजसेवी राजा वरुण प्रकाश, प्रो आर एन चौधरी, शोभा कुमार ( नियोजन पदाधिकारी), अजीत नारायण सिंह आदि मौजूद रहे.

कार्यक्रम का संचालन सुशांत कुमार ने किया और साथ ही अमृत ओझा, अमरदीप कुमार व अन्य की उपस्थिति रही.

आपको बता दें कि मौलाना मज़हरुल हक़ अरेबिक एंड पर्शियन यूनिवर्सिटी पटना से मान्यता प्राप्त विद्या विहार कॉलेज जिसमें कई तरह के प्रोफ़ेशनल कोर्सेस जैसे BBA, BCA, BLISS, BJMC कराए जाते हैं. इस कॉलेज के हाल हीं में पास आउट हुए बच्चे जिन्होंने अपने क्षेत्र में डिस्टिंक्शन पाए और साथ ही बाहर बड़े संस्थान में जगह पाए उन्हें पुरस्कृत किया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें