शिव बारात शोभा यात्रा की तैयारियां शुरू, महाशिवरात्रि कल

छपरा: शहर में महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष आयोजित की जाने वाली शिवबारात शोभा यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

शोभा यात्रा नेवाजी टोला स्थित मनोकामना नाथ मंदिर के प्रांगण से निकलकर  शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरेगी.इस दौरान भव्य जुलुस में हजारों शिवभक्त शामिल होंगे.12821995_1725343797752249_729830584_n

शोभा यात्रा में शिव बारात की झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र होती है.हाथी,घोड़े,बैल,ऊंट,बैंड बाजे के साथ बारात निकालने की तैयारियां की जा रही हैं.शिव बारात में भगवान शिव के रथ के साथ सभी भगवान,दानव,गण,नंदी समेत अन्य कई रूप धर कर बारात को जीवंत किया जाता है.

विभिन्न चौक-चौराहों पर बारात के स्वागत के लिए पूजा समितियों द्वारा विशेष इंतजाम किये जाएंगे.बरातियों के लिए शरबत,ठंढा पानी,पूड़ी-सब्जी और भांग की व्यवस्था भी की जा रही है.12788733_1725343777752251_1800526005_o

महाशिवरात्रि इस बार सोमवार को ही है जिसे लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है.शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में भी महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां आरम्भ कर दी गई हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.