नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी और बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने एक ही दिन शादी रचाई. भारतीय तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी शुक्रवार को मुंबई में निजी समारोह में श्रद्धा खारपूडे के साथ परिणय सूत्र में बंध गए, श्रद्धा खारपूडे फैशन कॉर्डिनेटर हैं. शादी के समारोह में दोनों के पारिवारिक सदस्य और करीबी मित्र मौजूद थे. वहीं, भारतीय बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने भी टेनिस खिलाड़ी शीतल गौतम से शादी की. इरफान पठान और बालीवुड अभिनेत्री जूही चावला इस मौके पर मौजूद थीं, उन्होंने ट्विटर पर उथप्पा और शीतल को बधाई दी.
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए दोनों को बधाई दी. रोहित ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि मेरे दोस्त धवल कुलकर्णी और श्रद्धा को शादी की बहुत बहुत बधाई. मेरी मौजूदगी इससे महसूस होगी.