केंद्रीय विद्यालय के प्रबंध समिति की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

केंद्रीय विद्यालय के प्रबंध समिति की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई बैठक

Chhapra: केंद्रीय विद्यालय छपरा के प्रबंध समिति की बैठक जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में की गई।

बैठक के क्रम में निर्देश दिया गया कि कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग आवश्यकता अनुसार प्रिंसिपल के साथ बैठक कर जी प्लस 5 भवन का मॉडल एस्टीमेट तैयार करेंगे। नया भवन वर्तमान में परिसर में ही जर्जर भवन की जगह पर बनवाया जाएगा। जिसमें सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। जल जमाव की समस्या के निदान हेतु बुडको एवं नगर आयुक्त को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया।

विद्यालय के नाले को नमामि गंगे के तहत बनने वाले नाले से जोड़ा जाएगा। केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति में जिला परिवहन पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त को भी शामिल करने का निर्देश दिया गया । फरवरी में आयोजित होने वाले वार्षिक खेलकूद दिवस हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। तत्पश्चात केंद्रीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें