छपरा में सोनार महासम्मेलन का होगा आयोजन

छपरा में सोनार महासम्मेलन का होगा आयोजन

Chhapra: सारण जिला सोनार महासम्मेलन 23 दिसंबर को छपरा शहर के कटहरी बाग में आयोजित होगा.

इस आशय की जानकारी देते हुए सारण जिला सोनार महासभा के उपाध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया कि सोनार जाति के लोगों को संगठित करने और उनमें राजनीतिक चेतना जगाने के उद्देश्य से महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि इस महासम्मेलन के माध्यम से सरकार से सोनार जाति को अत्यंत पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग की जाएगी. साथ ही कानून के विसंगतियों को दूर करने के लिए सरकार से अपील की जाएगी ताकि किसी भी घटना में सोनार समाज के लोगों को प्रताड़ित होने से बचाया जा सके.

उन्होंने बताया कि मशीनों के आ जाने से इस धंधे में लगे कारीगर बेरोजगार हो गए हैं. जिनको रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार से अनुदान की मांग की जाएगी. साथ ही इस व्यवसाय में जुड़े लोगों की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने के लिए सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि 1984 के बाद पहली बार छपरा में सोनार महासम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है. सोनार जाति में संगठित एकजुटता लाना, राजनीतिक चेतना जगाना, शैक्षणिक स्तर बढ़ाना, आपसी जातीय वर्गीकरण को मिटाना एवं राष्ट्रीय स्तर पर सभी सोनार को संगठित कर सरकार से राजनीतिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, औद्योगिक एवं अन्य क्षेत्रों में अपना हक मांगना है.

इस अवसर पर सोनार महासभा के संरक्षक रामनाथ प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, सचिव राजेश नाथ प्रसाद, कोषाध्यक्ष प्रहलाद कुमार सोनी, उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार, प्रवक्ता महेश स्वर्णकार, मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार सोनी समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें