पत्रकार की हत्या के विरोध में मौन जुलूस, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की उठी मांग

पत्रकार की हत्या के विरोध में मौन जुलूस, पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की उठी मांग

Chhapra: अररिया के पत्रकार विमल कुमार की हत्या के विरोध में सारण जिले के पत्रकारों ने नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट्स इंडिया सारण इकाई के बैनर तले शनिवार को नगरपालिका चौक से थाना चौक तक मौन जुलूस निकालकर अपना विरोध जताया.

वही सारण जिलाधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया. जिसमे राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने, हत्यारों को स्पीडी ट्रायल करके परिजनों को न्याय दिलाने, विमल कुमार के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी के साथ पत्रकारों को आत्मरक्षा आग्नेयास्त्र के लाइसेंस दिए जाने की मांग शामिल है.

इस मौके पर राजीव रंजन, राकेश कुमार सिंह, सुरभित दत्त, धनंजय कुमार गोलू, आलोक जायसवाल, रंजीत तिवारी, धनंजय सिंह तोमर, विशाल राजपूत, बसंत कुमार सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, मनोरंजन पाठक, मनोकामना सिंह, विकास कुमार, संजय कुमार सिंह, संजय भारद्वाज और शशि भूषण पांडे प्रमुख रूप से शामिल थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें