छपरा: द भारत स्काउट एण्ड गाईड सारण के कैडटो द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
स्थानीय शिशु पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षक त्रिवेणी कुँवर, डा उमाशंकर गिरी तथा आलोक रंजन का सम्मान किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रपति पुरस्कार डिस्ट्रिक्ट ओपेन ट्रुप के अमन राज एवं प्रणव ने किया.