सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मिला टिकट

सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को मिला टिकट

Patna: बिहार एनडीए ने अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं. इसके तहत बीजेपी, जेडीयू के 17-17 और एलजेपी के 6 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. सारण से राजीव प्रताप रूडी और महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को टिकट मिला है.

बिहार के BJP प्रत्याशियों की सूची

पश्चिम चंपारण- संजय जायसवाल
पूर्वी चंपारण- राधा मोहन सिंह
शिवहर- रमा देवी
मुजफ्फरपुर- अजय निषाद
उजियारपुर- नित्यानंद राय
दरभंगा- गोपाल जी ठाकुर
मधुबनी- अशोक कुमार यादव
अररिया- प्रदीप सिंह
बेगूसराय- गिरिराज सिंह
पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र- रामकृपाल यादव
सारण- राजीव प्रताप रूडी
महाराजगंज- जनार्दन प्रसाद सिग्रीवाल
आरा- राजकुमार सिंह
बक्सर- अश्विनी कुमार चौबे
सासाराम- छेदी पासवान
औरंगाबाद- सुशील कुमार सिंह

बिहार के JDU प्रत्याशियों की सूची

किशनगंज- महमूद अशरफ
काराकाट- महाबली सिंह
गया- विजय मांझी
जहानाबाद- चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी
नालंदा- कौशलेंद्र कुमार
मधेपुरा – दिनेश चंद्र यादव
झंझारपुर- रामप्रीत मंडल
सुपौल- दिलकेश्वर कामत
कटिहार- दुलाल चंद गोस्वामी
सीतामढ़ी- डॉ वरुण कुमार
गोपालगंज- आलोक सुमन
सिवान – श्रीमति कविता सिंह
मुंगेर- राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह
भागलपुर- अजय कुमार मंडल
वाल्मीकि नगर- बैजनाथ महतो
पूर्णिया- संतोष कुशवाहा
बांका- गिरधारी यादव

बिहार के LJP उम्मीदवारों की सूची

हाजीपुर- पशुपति कुमार पारस
जमुई- चिराग पासवान
समस्तीपुर- रामचन्द्र पासवान
नवादा- चंदन कुमार
खगड़िया- घोषित नहीं
वैशाली- वीणा सिंह
नवादा से कौशल यादव, डेहरी में भाजपा चुनाव लड़ेगी.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें