Patna: बिहार के सभी पंचायतों में विवाह भवन का नीतीश सरकार निर्माण कराएगी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम में सुविधा के लिए सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराएगी।

आज कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ की मंजूरी दे दी गई है। पंचायतों में विवाह भवनों के निर्माण हेतु 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा।

पंचायत स्तर पर विवाह भवनों के निर्माण से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी फायदा होगा।

0Shares

Adra Nakshatra: 22 जून से आद्रा नक्षत्र की शुरुआत हो चुकी है। यह न केवल भारतीय धर्म, संस्कृति और ज्योतिष में विशेष महत्व रखता है, बल्कि इससे जुड़ी कई लोक मान्यताएं भी प्रचलित हैं। विशेष रूप से बिहार में, आद्रा को पारंपरिक और प्राकृतिक रूप से मनाने की प्रथा चली आ रही है। इस अवसर पर सात्विक भोजन का विशेष महत्व होता है, जो शुद्धता और आंतरिक शांति का प्रतीक माना जाता है।

शास्त्रों में आद्रा का महत्व

शास्त्रों के अनुसार आर्द्रा नक्षत्र का सीधा संबंध भगवान शिव के रुद्र रूप से है। रुद्र, शिव जी का वह रूप है जो तेज, उग्र और संहारक माना जाता है। जब आर्द्रा नक्षत्र आता है, तो इसे रुद्र की विशेष उपस्थिति का समय माना जाता है। ऐसे समय में अगर कोई व्यक्ति भगवान रुद्र की पूजा करता है, व्रत रखता है और हल्का, सात्विक भोजन करता है, तो उसे मन की शांति, बीमारियों से सुरक्षा और आध्यात्मिक लाभ मिलता है। इसी वजह से इस दिन ज्यादा तैलीय, मसालेदार या भारी भोजन से बचने की सलाह दी जाती है, ताकि शरीर और मन दोनों साफ-सुथरे और शांत बने रहें। यही अवस्था पूजा और ध्यान के लिए सबसे सही मानी जाती है।

आद्रा को लेकर लोक मान्यताएं

बिहार में यह लोक मान्यता प्रचलित रही है कि आर्द्रा नक्षत्र से वर्षा ऋतु की शुरुआत होती है। इसी समय खेतों में धान का बीज डाला जाता है, जिससे खेती का मौसम विधिवत आरंभ होता है। इस अवसर पर महिलाएं घर पर दाल-पूरी, खीर और आम का सात्विक भोजन बनाकर अपने कुल देवी-देवताओं को भोग अर्पित करती थीं। चूंकि इस मौसम में आम प्रमुख फल होता है, इसलिए इसका विशेष महत्व माना जाता था।

आद्रा नक्षत्र को लेकर एक प्रसिद्ध लोक कहावत भी है:

“आदरा के बदरा बरिस गइलें आजु, इनर बरिसिहें कहिया”

इस कहावत के माध्यम से लोग इंद्र देव से वर्षा की प्रार्थना करते थे और कहते थे कि—आर्द्रा नक्षत्र का जो बादल था, उसकी बारिश तो हो गई, लेकिन हे इंद्र देव! आपकी कृपा की वह भरपूर वर्षा कब होगी, जिससे धान के खेतों को पूरी तरह जल मिल सके और फसल लग सके? हालांकि समय के साथ-साथ ये परंपराएं और मान्यताएं अब विलुप्त होती जा रही हैं। न तो यह कहावत अब सामान्य जन-जीवन में सुनाई देती है, और न ही वह पारंपरिक सात्विक भोजन संस्कृति पहले जैसी रह गई है।

0Shares

Chhapra: जय भोले भंडारी सेवा दल रजिo छपरा, बिहार के अध्यक्ष, पप्पू चैहान एवं अन्य सदस्यों ने विधिवत पूजा अर्चना कर हरी झंडी दिखा ट्रक को उधमपुर, जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना किया।

सामग्री लदे ट्रक को दूल्हे की तरह सजाकर, बैण्ड-बाजा व मनमोहक झाकियों के साथ पुरे शहर में घुमाया गया

भंडारे की सामग्री लदे ट्रक को दूल्हे की तरह सजाकर, बैण्ड-बाजा व मनमोहक झाकियों के साथ पुरे शहर में घुमाया गया। जय भोले, हर हर महादेव, जय बाबा अमरनाथ बर्फानी, बोल बम के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। यह नजारा देख भोले के भक्त, शहरवासी हर्ष उल्लास से भड़ गए। अमरनाथ जाने वालों के साथ अन्य शिव भक्त भी इस सोभा यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल हुए। नगर भ्रमण यात्रा में शामिल भक्तों के लिए शहर में जगह-जगह पर पानी, सरबत, लस्सी, बिस्कुट, पुरी-सब्जी आदि खाने पिने की व्यवस्था की गई थी।

यह बिहार का पहला और एकमात्र भंडारा है जो श्री अमरनाथ जी की यात्रा मार्ग पर लगता है

मालूम हो की इस सेवा दल के द्वारा श्री बाबा अमरनाथ जी यात्रा मार्ग उधमपुर, जम्मू-कश्मीर में भंडारा लगाया जाता है I वहां अमरनाथ यात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन, पानी, चाय-नास्ता, शौचालय, स्नानघर, यात्रियों के ठहरने व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था किया जाता है। यह बिहार का पहला और एकमात्र भंडारा है जो श्री अमरनाथ जी की यात्रा मार्ग पर लगता है। इस वर्ष 5 वां विशाल भंडारा लग रहा हैं। पूर्व में इस भंडारे में लगभग 400 यात्रियों के ठहरने व खाने-पीने आदि की व्यवस्था किया जाता था। इस वर्ष उसे बढ़ाकर 800 व्यक्तियों का किया जा रहा है। उक्त ट्रक के साथ सेवा दल के अध्यक्ष पप्पू चौहान एवं कुछ सेवादार भी जा रहे हैं जो भंडारे की तैयारियां शुरू करेंगे।

इस आयोजन में सेवादल के सदस्य इस प्रकार हैं –

 दिलीप गुप्ता, राजेश रिबॉक, संजय प्रसाद वार्ड पार्षद, अमित कुमार मेडिकल, अशोक गुप्ता, नर्मदेश्वर प्रसाद, विकाश कुमार, रवि सोनी, जयंत गुप्ता, मंटू बाबा, लालबाबू राय, फूटी जी, सुधीर सिंह, नीरज कु धंन्नू, बबलू गुप्ता, गुड्डू गुप्ता, आदित्य कुमार लड्ड़ू, अवनीश कुमार, राज अमिष, रिशु कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, किशन गुप्ता, संजय प्रसाद, हेमंत कुमार, रंजीत कुमार, मुकेश कुमार, विकास कुमार, केदार प्रसाद, शिवजी रस्तोगी, संत रस्तोगी बिट्टू सिंह, राकेश, मनीष सिंह, सोनू सिंह, राजेश बम, रामजी प्रसाद, भीम चौरसिया, राजू कुमार आदि ने भाग लिया।

0Shares

Chhapra: मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सभी जिला के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई।

सचिव द्वारा सभी जिलों को योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, खेल विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग,परिवहन विभाग, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, वाणिज्यकर विभाग तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/सचिव द्वारा सभी जिलों को योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। महिला संवाद एवं डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त आकांक्षाओं/आवेदनों के तार्किक निष्पादन हेतु सभी जिलों एवं संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई का निदेश दिया गया। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तहत अभियान बसेरा, म्युटेशन एवं परिमार्जन से संबंधित मामलों का प्राथमिकता से निष्पादन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

प्रमंडल स्तर खेलकूद के लिये संरचना के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने का निदेश सभी संबंधित जिलों को दिया गया।

परिवहन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना एवं मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृति प्रप्त लाभुकों से वाहन का क्रय कराकर सब्सिडी की राशि का भुगतान सुनिश्चित करने को कहा गया। खेल विभाग के तहत प्रमंडल स्तर खेलकूद के लिये संरचना के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने, प्रखंडों में स्टेडियम के निर्माण , जिला मुख्यालय में खेल भवन सह व्यायामशाला के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निदेश सभी संबंधित जिलों को दिया गया।

 

0Shares

Patna, 23 जून (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वर्तमान अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सोमवार को परिवार के साथ राजद ऑफिस पहुंचे, और राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन किया।

नामांकन के दौरान तेज प्रताप यादव समेत पूरा लालू परिवार मौजूद रहा

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अध्यक्ष पद के लिए औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के दौरान राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव समेत पूरा लालू परिवार मौजूद रहा। पटना स्थित राजद कार्यालय में नामांकन के लिए भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता भी जुटे हुए थे।

कार्यालय के बाहर और भीतर “लालू यादव ज़िंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा।

लालू प्रसाद यादव के खिलाफ अब तक किसी और ने नामांकन नहीं दाखिल किया है, जिससे यह तय माना जा रहा है कि वे एक बार फिर से राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि लालू यादव ही अगले अध्यक्ष होंगे। राजद द्वारा आधिकारिक तौर पर घोषणा 5 जुलाई को की जाएगी, उस दिन लालू यादव का जन्मदिन भी है। पार्टी इसे “लालू सम्मान दिवस” के रूप में भी मनाने की तैयारी कर रही है।

जगदानंद सिंह की गैरमौजूदगी ने सियासी अटकलों को दिया जन्म 

नामांकन के मौके पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की गैरमौजूदगी ने सियासी अटकलों को जन्म दे दिया है। हाल के दिनों में जगदानंद सिंह और तेजस्वी यादव के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थीं। ऐसे में उनका पार्टी कार्यालय में उपस्थित न रहना एक संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

0Shares

Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुरहट्टी निवासी व्यवसायी दिवाकर गुप्ता के घर पर पेट्रोल बम से हमले की खबर से सनसनी फैल गई। इस हमले में दिवाकर गुप्ता झुलस गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।  

दिवाकर गुप्ता ने बताया कि बीती रात 3 बजे के करीब पड़ोसियों ने शोर मचाया की उनके घर के दोनों दरवाजों पर आग लगी हुई है। जिसपर वह वहां पहुंचे तो तेज आवाज के साथ आग की चपेट में आ गए। जिससे वह घायल हो गए हैं। उनका पैर, हाथ और चेहरा का कुछ भाग आग से झुलस गया। जिसके बाद उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

बड़े भाई से संपति विवाद

सदर अस्पताल में उन्होंने बताया कि उनके बड़े भाई राजेंद्र गुप्ता से उनका संपति विवाद चल रहा है। उन्होंने ऐसी आशंका व्यक्त की है कि उनके बड़े भाई राजेन्द्र गुप्ता और एक अन्य व्यक्ति जितेंद्र तिवारी के द्वारा साजिश रची गई है।

दिवाकर गुप्ता फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती है और उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। इधर पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है। मौके से ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है।

हिरासत में लिया गया एक व्यक्ति

सारण पुलिस ने बताया कि नगर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत मौना चौक पुरानी गुड़हट्टी के पास दिवाकर कु० गुप्ता के आवास पर करीब सुबह 3 अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा पेट्रोल छिड़कर इनके आवास के दरवाजे के गेट पर एवं आवास के पीछे आग लगा दिया है एवं इस क्रम में पटाखों का भी इस्तेमाल किया गया है। इस दौरान घर से बाहर निकलने के क्रम में दिवाकर कु० गुप्ता का पैर झुलस गया है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। पीड़ित को इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती करवाया गया है। जहाँ इलाजोपरान्त वर्तमान में उनकी स्थिति सामान्य है।

पीड़ित से घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा आशंका जताई गई है कि इनका भाई राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं उनके दोस्त जितेन्द्र तिवारी द्वारा पूर्व के विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में जितेन्द्र तिवारी को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर गहन जाँच की जा रही है। साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने हेतु फर्दब्यान प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

विधायक ने भी जाना व्यवसायी का हाल 

घटना की सूचना मिलते ही छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल व्यवसायी से उनका हाल जाना और घटना के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे जो भी लोग शामिल हैं सभी की जल्द गिरफ़्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए हैं। 

0Shares

नई दिल्ली, 22 जून (हिं.स.)। देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून की सक्रियता ने मौसम को सुहावना बना दिया है। राजधानी दिल्ली सहित कई राज्यों में शनिवार को हुई झमाझम बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई। दिल्ली में सामान्य समय से लगभग तीन दिन पहले मानसून के दस्तक देने से शहरवासियों को गर्मी से निजात मिली। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है।

आईएमडी ने रविवार के लिए देश के विभिन्न हिस्सों के लिए विस्तृत मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। असम, मेघालय, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, तटीय कर्नाटक, पश्चिम बंगाल के गंगा के मैदानी क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, झारखंड, केरल और माहे में भी भारी बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह, बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पश्चिमी राजस्थान में बिजली चमकने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। तटीय कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, आंतरिक कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी मध्य प्रदेश में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और विदर्भ में बिजली गिरने के साथ तूफान की आशंका है।

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा सौराष्ट्र और कच्छ में तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है, जबकि आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गर्म और आर्द्र मौसम रह सकता है। समुद्री क्षेत्रों में भी तूफानी हवाओं का अनुमान है।

बिहार में रविवार को सात जिलों पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, किशनगंज, अररिया, भागलपुर, बांका और कटिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का येलो अलर्ट भी है। शनिवार को बिहार के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिसमें जमुई जिले में भारी बारिश हुई। अरवल में 74 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। राज्य का सबसे अधिक तापमान गोपालगंज और बिक्रमगंज में 35.5 डिग्री सेल्सियस, जबकि सबसे कम तापमान दरभंगा में 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पटना में शनिवार को 8.6 मिलीमीटर बारिश हुई, जिससे शहर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार को भी पटना में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभवना है।

राजस्थान में भी मानसून की गतिविधियां जोरों पर हैं। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने रविवार सुबह 8:30 बजे एक तात्कालिक चेतावनी जारी की, जिसमें बारां, झालावाड़ और सिरोही जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, कुछ स्थानों पर भारी बारिश और 30-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई। उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और कोटा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने का येलो अलर्ट है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई, जिसमें माउंट आबू (सिरोही) में 190 मिलीमीटर और भीलवाड़ा में 175 मिलीमीटर बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान के बालेसर (जोधपुर) में 77 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। राज्य का सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 42.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

छत्तीसगढ़ में भी मानसून की सक्रियता देखी जा रही है, हालांकि अगले तीन दिनों तक मानसून की रफ्तार धीमी रहने की संभावना है। रविवार को सरगुजा सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ के 10 जिलों और दक्षिण छत्तीसगढ़ के 13 जिलों में बिजली गिरने और मेघगर्जन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर, दुर्ग और बेमेतरा जैसे मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। शनिवार को सरगुजा संभाग में औसतन 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिसमें कुनकुरी में 160 मिलीमीटर और कुसमी में 150 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले छह दिनों में राज्य में 22.69 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है। जून में अब तक छत्तीसगढ़ में 41 मिलीमीटर औसत बारिश हुई, जो सामान्य 81 मिलीमीटर से काफी कम है। बलरामपुर जिले में सामान्य से अधिक बारिश हुई, जबकि दंतेवाड़ा में सामान्य बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बनने वाले कम दबाव के क्षेत्र और चक्रवातों के कारण मानसून की गतिविधियां तेज होती हैं। इस बार भी ऐसा ही देखा जा रहा है। मई में छत्तीसगढ़ में 373 प्रतिशत अधिक बारिश हुई थी, जिसके बाद मानसून की प्रगति धीमी पड़ गई। तापमान की बात करें तो इस साल जून में अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जो पिछले साल के 45.7 डिग्री सेल्सियस से कम है।

0Shares

बोरिंग रोड में बेसमेंट की खुदाई के दौरान बगल का मकान धंसा

पटना: बोरिंग रोड में बेसमेंट की खुदाई के दौरान बगल का मकान धंसा

Patna: A view of the excavation of the basement, the adjacent house collapsed, at Boring Canal road, in Patna Sunday June 22, 2025. Photo/ Aftab Alam Siddiqui
0Shares

Patna: सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को लेकर की गई घोषणा के बाद अब इस मुद्दे पर सियासी गर्मी बढ़ गई है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने  प्रेस कांफ्रेंस में सरकार से लेकर रोजगार तक की बात कही हैं तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष लगातार यह बात कहते आ रहे हैं कि एनडीए सरकार पर हम इतना दबाव बना देंगे कि नीतीश कुमार हमारे हर वादे, योजना, विजन और सोच की नकल करने पर मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले यह बात रोजगार और नौकरी पर साबित हुई और अब सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर भी सरकार को पीछे हटना पड़ा है।

उन्होंने आगे कहा कि  मुख्यमंत्री 20 साल से लाख अनुनय, विनय एवं आंदोलन व आलोचना के बावजूद पेंशन नहीं बढ़ा रहे थे उसी सामाजिक सुरक्षा पेंशन को तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बढ़ाकर ₹1500 करने की अपनी घोषणा और उसके प्रचार-प्रसार से सरकार को पेंशन बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया।

20 साल से नीतीश कुमार को बिहार के दिव्यांगजन, वृद्धजन एवं विधवा माताओं के कल्याण की सुध लेने की जरूरत ही महसूस नहीं हुई, पर तेजस्वी ने अपने सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ाने की घोषणा कर मुख्यमंत्री पर ऐसा दबाव बनाया कि मजबूर होकर नीतीश सरकार को अपना अहंकार त्याग दिव्यांगजन, विधवा एवं विद्धजनों का पेंशन बढ़ाना पड़ा।

लेकिन फिर भी NDA सरकार व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारी बराबरी नहीं कर पाए, जहां हमने पेंशन को ₹1500 प्रति माह किए जाने का वादा करने के साथ साथ महंगाई के सूचकांक के अनुसार इसे समय-समय पर बढ़ाते रहने की बात कही, वहीं संवेदनहीन नीतीश कुमार हमारे द्वारा डाले गए दबाव के कारण ही हरकत में आए और केवल ₹1100 पर ही रुक गए।

यह सब दिखाता है नीतीश कुमार और भाजपा नीतीश सरकार का ध्यान केवल चुनाव पर है। बिहार के सभी वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा माताओं को स्पष्ट दिख रहा है की यह केवल और केवल विपक्ष में रहते हमारे बनाए गए दबाव के कारण ही संभव हो पाया।

विपक्ष की लोकप्रियता और जनहित की राजनीति से NDA के लोग इतने घबराए हुए हैं कि तेजस्वी यादव की हर बात की नकल करते हैं। विवश होकर ही सही, एक आज्ञाकारी शिष्य की तरह सत्ता पक्ष, विपक्ष की सोच, दूरदृष्टि और राजनीति का अनुसरण और अनुकरण कर रहा है।

अब सचमुच नीतीश जी थक चुके हैं। अब उनमें कुछ ओरिजिनल करने की ताकत नहीं बची है। अब वह बस तेजस्वी की नकल ही कर सकते हैं। बिहार की जनता असल और नकल का अंतर जानती है। जब हम विपक्ष में रहकर इतना कर और करवा सकते है तो सरकार में आने पर किस गति, दृष्टि, ब्लूप्रिंट और रोडमैप के साथ कार्य करेंगे यह आप सोचिए।

 

0Shares

Patna: बिहार की राजनीति में इस समय विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आज यानि रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन और बिहार में 3 दिन से बारिश भी हो रही है। बिहार के लिए योजना का बौछार हो रहा है। प्रधानमंत्री जी सिवान में आए और करोड़ों की योजना जनता को समर्पित करने का काम किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल बड़ा ऐलान किया। बिहार में जो सामाजिक सुरक्षा पेंशन जनता के बीच जाकर फीडबैक लिया गया। महिला संवाद से जो फीडबैक आया उसमें अच्छे पड़े फैसला लिया गया सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 से 1100 यह अपने आप में बड़ा फैसला है।

सम्राट चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल एक बड़ा ऐलान करते हुए बिहार में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में सुधार किया है। जनता और महिला संवाद के माध्यम से लिए गए फीडबैक के आधार पर वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और विधवा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया गया है। यह राशि बढ़ोतरी समाज के कमजोर वर्गों के लिए राहत देने वाली साबित होगी।

इसके अलावा, कन्या विवाह भवन की योजना को भी प्रदेश के सभी पंचायतों में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसके लिए हरी झंडी दिखा दी है। इन भवनों को स्वयं सहायता समूह और जीविका महिला दल द्वारा संचालित किया जाएगा, जिससे कन्याओं के विवाह में सामाजिक एवं आर्थिक सहायता मिलेगी।

उपमुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि बिहार सरकार माँ सीता के जन्मस्थली पर श्री सीता मंदिर का निर्माण करेगी, जो राम मंदिर के तर्ज पर होगा। यह धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बिहार के लिए एक बड़ा ऐतिहासिक कदम होगा, जो तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।

सम्राट चौधरी ने विपक्षी दलों को भी करारा जवाब देते हुए कहा, “अगर विकास की बात करनी है तो उन्हें पटना एयरपोर्ट, मेरिन ड्राइव, पटना से बेगूसराय तक के विभिन्न विकास कार्यों को देखकर आना चाहिए। बिहार ने विकास के क्षेत्र में जो प्रगति की है, वह किसी से छुपी नहीं है।

उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के हर नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना और बिहार को समृद्ध बनाना है। आगामी दिनों में और भी कई नई योजनाएं जनता के सामने रखी जाएंगी, जिससे बिहार का समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।

0Shares

कनाडा ने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई किया

नई दिल्ली: कनाडा क्रिकेट टीम ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अमेरिका क्वालीफायर के मेजबान ने बहामास के खिलाफ जीत हासिल कर टूर्नामेंट में अपना स्थान सुनिश्चित किया, जो मौजूदा अभियान में उनकी लगातार पांचवीं जीत है।

आईसीसी वेबसाइट के अनुसार कलीम सना और शिवम शर्मा ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जिससे कनाडा ने बहामास को सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद इस छोटे से लक्ष्य को कनाडा के बल्लेबाजों ने सिर्फ 5.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल लिया गया। कनाडा के बल्लेबाज दिलप्रीत बाजवा ने 14 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए।

पिछले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप में भाग लेने के बाद कनाडा क्वालीफायर में आगे बढ़ने के लिए पसंदीदा टीमों में से एक के रूप में पहुंचा।

निकोलस किर्टन की अगुवाई वाली कनाडाई टीम ने बरमूडा के खिलाफ 110 रनों से बड़ी जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद केमैन आइलैंड्स के खिलाफ 59 रनों से जीत दर्ज की। फिर अगले मैच में बहामास को 10 विकेट से रौंदा। चौथे मैच में केमैन आइलैंड्स के खिलाफ आरामदायक जीत दर्ज की। अब अपने पांचवें मैच में लगातार जीत दर्ज कर टी20 विश्व कप 2026 के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।

कनाडा अब उन 10 टीमों की सूची में शामिल हो गया है जो 20 टीमों के इस आयोजन के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। इसके साथ ही सह-मेजबान भारत और श्रीलंका भी इसमें शामिल हैं। अन्य क्वालीफाई करने वाली टीमों में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान शामिल हैं।

अब सात टीमें विश्वकप के लिए क्वालीफाई करने से बची हैं। इनमें यूरोप क्वालीफायर से दो (5-11 जुलाई तक), अफ्रीका क्वालीफायर से दो (19 सितंबर – 4 अक्टूबर) और एशिया-ईएपी क्वालीफायर से तीन (1-17 अक्टूबर) टीमें पुरुष टी 20 विश्व कप में शामिल होंगी।

0Shares

परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों पर ईरान ने कहा- दीर्घकालिक परिणाम होंगे

तेहरान: ईरान ने अपने तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले की निंदा करते हुए इसे यूएन चार्टर का उल्लंघन बताया है।ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) पर बेरुखी का आरोप लगाया। ईरान ने वैश्विक समुदाय से अमेरिकी हमलों की निंदा कर ईरान के रुख के समर्थन की अपील की है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों फोर्दो, नतांज और इस्फहान को तबाह करने का दावा किया। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने इसे यूएन चार्टर का उल्लंघन बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि अमेरिका ने ईरान के शांतिपूर्ण परमाणु प्रतिष्ठानों पर हमला कर संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतरराष्ट्रीय क़ानून और एनपीटी का गंभीर उल्लंघन किया है। इनके दीर्घकालिक परिणाम होंगे और संयुक्त राष्ट्र के हर सदस्य को इस बेहद खतरनाक, अराजक और आपराधिक व्यवहार से चिंतित होना चाहिए। अब्बास अरागची ने लिखा कि ईरान के पास अपनी संप्रभुता, हित और लोगों की सुरक्षा के सभी विकल्प हैं।

इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा है कि वह ईरान में परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने एक बयान में कहा कि संघर्ष के तेजी से नियंत्रण से बाहर होने का जोखिम बढ़ रहा है। इससे नागरिकों, क्षेत्र और दुनिया के लिए विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं। इस खतरनाक समय में अराजकता के चक्र से बचना महत्वपूर्ण है।

इससे पहले रविवार सुबह ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि फोर्दो, नतांज और इस्फहान समेत ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमलों को अंजाम दिया गया और सभी विमान अब ईरान के वायु क्षेत्र से बाहर हैं।

0Shares