पहल: बिहार के सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराएगी नीतीश सरकार, ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ को कैबिनेट की मंजूरी
Patna: बिहार के सभी पंचायतों में विवाह भवन का नीतीश सरकार निर्माण कराएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह कार्यक्रम में सुविधा के लिए सभी पंचायतों में विवाह भवन का निर्माण कराएगी।
आज कैबिनेट में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह मंडप योजना’ की मंजूरी दे दी गई है। पंचायतों में विवाह भवनों के निर्माण हेतु 40 अरब 26 करोड़ 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इन विवाह भवनों का संचालन जीविका दीदियों के द्वारा किया जाएगा।
पंचायत स्तर पर विवाह भवनों के निर्माण से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को काफी फायदा होगा।