सारण के जिलाधिकारी ने कहा- यूक्रेन में फँसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी हेतु सभी आवश्यक सुविधा मुहैया करायी जाएगी

सारण के जिलाधिकारी ने कहा- यूक्रेन में फँसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित घर वापसी हेतु सभी आवश्यक सुविधा मुहैया करायी जाएगी

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि यूक्रेन एवं रूस में हो रहे युद्ध के कारण भारतीय नागरिक यूक्रेन में फँसे हुए है। इन्हें भारत सरकार द्वारा सुरक्षित वापस लाने हेतु विशेष वायुयान की व्यवस्था के तहत नई दिल्ली लाने की व्यवस्था की गयी है। जो नागरिक बिहार के निवासी है उन्हें बिहार सरकार द्वारा नई दिल्ली हवाई अड्डा से पटना लाने के लिए निःशुल्क हवाई सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

अगर कोई वायुयान नई दिल्ली एयरपोर्ट पर रात्रि में उतरता है तो ऐसी स्थिति में उन यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था बिहार भवन में की गयी है। दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पर आगमन के उपरांत उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए वाहन की सुविधा राज्य सरकार द्वारा करायी गयी है। विशेष जानकारी हेतु राज्य सरकार द्वारा हेल्प लाईन जारी किया गया है। बिहार भवन, नई दिल्ली नम्बर (7217788114), ई-मेल- rescm-bi@nic.in), राज्य आपातकालीन संचालन केन्द्र, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार- 0612-2294204, 06121070, 707029170 जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, सारण – 06152-245023

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें