रोटरी सारण और इनर व्हील क्लब ने निःशुल्क जांच शिविर का किया आयोजन

रोटरी सारण और इनर व्हील क्लब ने निःशुल्क जांच शिविर का किया आयोजन

रोटरी सारण और इनर व्हील क्लब ने निःशुल्क जांच शिविर का किया आयोजन

Chhapra: रोटरी सारण क्लब द्वारा रविवार को सिग्नेचर प्रोजेक्ट के तहत निशुल्क स्वास्थ्य जॉच शिविर का आयोजन मोहन नगर 44 नंबर ढाला के समीप संयोजक डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव के निवास स्थान पर किया गया।

जांच शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार सिंह, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रज्ञा सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि मिश्रा, जनरल फिजिशियन डॉ ओमप्रकाश श्रीवास्तव, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ब्रजेश मिश्रा ने अपना सहयोग प्रदान किया।

शिविर में 256 मरीज का निशुल्क उपचार किया गया तथा दवा एवं चश्मा का वितरण किया गया।

चिकित्सको ने जांच कराने पहुंचे मरीजो को उनके रोग के अनुसार सलाह दी एवं मुफ्त दवा के साथ मुफ्त में विभिन्न जांच भी किया गया।

चिकित्सको ने मरीजो को सही खान पान, समय समय पर जांच कराने एवं मोबाइल स्क्रीन पर ज्यादा समय नही देने की सलाह दी। रोटरी सारण प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हमेशा कराती है। इस जांच शिविर में महिलाओं के लिए सामाजिक काम करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था इनर व्हील ऑफ सारण के सदस्यों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष रोटेरियन प्रदीप कुमार, सचिव महेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता एवं सभी चिकित्सको द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, अजय कुमार, अजय गुप्ता, पंकज जायसवाल, दिलीप पोद्दार, डॉ ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार भोला, सतीश अग्रवाल, इनर व्हील क्लब ऑफ सारण की अध्यक्ष तनुजा जायसवाल, सचिव अंजू फैशन इत्यादि सभी रोटेरियन मित्रों द्वारा अपना सहयोग प्रदान किया गया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें