रोटरी सारण का 15वां और रोट्रेक्ट सारण सिटी का दूसरा पदस्थापना दिवस समारोह संपन्न

रोटरी सारण का 15वां और रोट्रेक्ट सारण सिटी का दूसरा पदस्थापना दिवस समारोह संपन्न

Chhapra: रोटरी सारण का 15वां सह रोट्रेक्ट सारण सिटी का दूसरा पदस्थापना समारोह रविवार को मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोटरी के मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने दीप प्रज्वलित कर किया.

सचिव का प्रतिवेदन चन्द्र कान्त द्विवेदी ने प्रस्तुत किया. निवर्तमान अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने अपने कार्यकाल में बेहतर प्रदर्शन के लिए रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल को बेस्ट प्रोजेक्ट स्वास्थ्य जाँच शिविर के चेयरमैन के लिए अवार्ड से नवाजा. वहीं बेस्ट स्पोर्टिंग रोटेरियन का खिताब रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष विकास कुमार को दिया गया. बेस्ट चेयरमैन फैमिली इवेंट राजेश गोल्ड. बेस्ट चेयरमैन आॅफिशियल इवेंट पंकज कुमार, बेस्ट चेयरमैन गिफ्ट आॅफ लाइफ रतनलाल, बेस्ट फैलोशिप मनोज कुमार गुप्ता, बेस्ट रोटेरियन बासुकी गुप्ता, बेस्ट उपस्थिति के अजय कुमार को पुरस्कृत किया गया.

रोटरी सारण के नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में मदद करनें के लिए डॉ विजय किशोर प्रसाद, डॉ शंभू कुमार, डॉ विजया पाठक, डॉ सैयद सुहैल अख्तर, डॉ अर्चना सिंह, डॉ रवि रंजन, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ रूपाली, डॉ आशुतोष कुमार दीपक, डॉ रवि कुमार गुप्ता, डॉ सतीश चन्द्र, डॉ मदन प्रसाद को सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें: धूमधाम से मनाई गई RADIO MAYUR की तीसरी वर्षगाँठ, नेहा को मिला RJ ऑफ द ईयर का अवार्ड

रोट्रेक्ट सारण सिटी के निवर्तमान अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप ने अपने कार्यकाल में बेहतर प्रदर्शन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग रोटेरियन- श्याम बिहारी अग्रवाल, बेस्ट को-सपोर्टिंग रोटेरियन-राजेश जायसवाल, विकास कुमार, डॉ मदन प्रसाद, रोट्रेक्टर अॉफ द ईयर-आलोक कुमार सिंह, बेस्ट सपोर्टिंग रोट्रेक्टर – अभिषेक कुमार, पंकज कुमार, निरव कुमार, महताब इद्रीशी, बेस्ट प्रोजेक्ट चैयरमैन- निकुन्ज कुमार, इमर्जिंग रोट्रेक्टर अॉफ द ईयर- रोहित कुमार, मैक्सिमम अडेंडस अवार्ड – सैनिक कुमार को मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका ने पुरस्कृत किया.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण

रोटरी सारण के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गुप्ता को अध्यक्ष का पदभार सौंपा. रोटरी सारण के निवर्तमान सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी ने नव निर्वाचित सचिव अजय कुमार गुप्ता को सचिव का पदभार सौंपा. वहीं रोट्रेक्ट सारण सिटी के निवर्तमान अध्यक्ष सुधांशु कुमार कश्यप ने नव निर्वाचित अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह को अध्यक्ष का पदभार सौंपा तथा सचिव के पद पर टुन्ना कुमार सिंह ने नव निर्वाचित सचिव सैनिक कुमार को पदभार ग्रहण करवाया. रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष पद पर बिपिन शर्मा ने तथा सचिव पद पर अंजलि जायसवाल ने पदभार ग्रहण किया.

इस अवसर पर रोटरी सारण की पत्रिका समर्पण का विमोचन संपादक विकास कुमार ने मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष गोपाल खेमका के कर कमलों करवाया.

कार्यक्रम को सम्बोधित करतें हुए मुख्य अतिथि गोपाल खेमका ने रोटरी सारण द्वारा किए गए समाज सेवा की सराहना की. उन्होंने बताया रोटरी पूरे विश्व में कार्यरत हैं. रोटरी की पहल पर हीं आज विश्व से पोलियो का नामो-निशान मिट गया हैं. अब रोटरी ने साक्षरता की ओर कदम बढ़ाया हैं. रोटेरियन इस साक्षरता मिशन को भी कामयाब बनाने में लगें हुए हैं. रोटरी नमामि गंगा पर भी कार्य कर रहीं हैं. रोटरी निचले स्तर के जरुरत मंदों तक पहुँच कर उनका उत्थान करनें का कार्य भी करतीं हैं.

संचालन कार्यक्रम के संयोजक संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें