छपरा: नदी के बढ़ते जलस्तर से कुछ दिनों में शहर में आ सकती है बाढ़, निचला इलाका हुआ जलमग्न

छपरा: नदी के बढ़ते जलस्तर से कुछ दिनों में शहर में आ सकती है बाढ़, निचला इलाका हुआ जलमग्न

Chhapra: विगत दिनों से लगातार नदी के जलस्तर में वृद्धि हो रही है. नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण आसपास के क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न है.

नदी का पानी विभिन्न रास्तों से होकर अब शहर तथा उसके आसपास के इलाकों में धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है.

गुरुवार की संध्या ब्रहमपुर स्थित पी एन सिंह डिग्री महाविद्यालय का परिसर पूरी तरह से बाढ़ के पानी से लबालब हो गया. वही शहर के निचले इलाके साहेबगंज, करीम चक, राहत रोड में भी नदी के पानी के आने की सुगबुगाहट दिखने लगी है.

एक बार फिर नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर का निचला इलाका बाढ़ के पानी में डूबने को विवश है.

नदी के बढ़ रहे है जल स्तर की निकासी पूर्व में खनुआ नाले के द्वारा ग्रामीण इलाकों में होती थी लेकिन समय पर इसकी सफाई नहीं होने के कारण इस बार भी शहर का निचला इलाका डूब सकता है.

नदी के जलस्तर में जिस अनुपात में वृद्धि हो रही है ऐसा माना जा रहा है कि अगले 2 दिनों में नदी का पानी सरकारी बाजार के निचले इलाकों आ सकता है.

हालांकि इस आहट के बाद भी नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा नाले की सफाई को लेकर कोई भी कार्य प्रारंभ नहीं किया जा रहा है. जिससे कि जल स्तर में वृद्धि के साथ पानी की निकासी हो सके. भले ही जिला प्रशासन ने बाढ़ में राहत एवं बचाव की तैयारी कर ली हो.

अगर ऐसी ही स्थिति रही तो शहर के जाम खनुआ नाला एवं सभी नालियों के कारण शहर भी डूबने को विवश है.

 

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें