26 जनवरी समारोह पूर्वक मनाने के लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

26 जनवरी समारोह पूर्वक मनाने के लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

26 जनवरी समारोह पूर्वक मनाने के लिए जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

Chhapra: “गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2024 को समारोह के सफलतापूर्वक आयोजन के निमित जिला पदाधिकारी सारण अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन कार्यालय कक्ष में किया गया।

जिला पदाधिकारी के द्वारा इस संबंध में 11 जनवरी 2024 को आहूत परामर्शदातृ समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी। कार्यक्रम की अंतिम रुपरेखा भी तय कर दी गयी है।

26 जनवरी 2024 के प्रातःकाल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा छपरा शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को ठंड को देखते हुए विशेष ऐतिहातन कदम के साथ प्रभात फेरी निकलवाने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सिविल सर्जन को चिकित्सा सुविधा के साथ एंबुलेंस तैयार रखने का भी निर्देश दिया गया। सुगम यातायात की व्यवस्था अनुमंडल पदाधिकारी छपरा, सदर को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि झंडोतोलन का मुख्य कार्यक्रम स्थल राजेन्द्र स्टेडियम में सारण जिला के प्रभारी मंत्री-सह-विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री, बिहार सरकार सुमित कुमार सिंह के द्वारा 09:00 बजे पूर्वाह्न में झंडोतोलन किया जाएगा।

राजेंद्र स्टेडियम अवस्थित मुख्य समारोह में विभिन्न विभागों के द्वारा झांकी का प्रदर्शन एवं पुलिस के विभिन्न प्लाटूनों के द्वारा परेड का प्रदर्शन किया जाएगा।

9:45 बजे पूर्वाह्न में आयुक्त कार्यालय भवन पर आयुक्त, सारण प्रमंडल द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

9:55 बजे पूवाह्न में सारण समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी, सारण द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

10:10 बजे पूर्वाह्न में पुलिस अधीक्षक, सारण के द्वारा समाहरणालय परिसर अवस्थित कार्यालय भवन पर झंडोत्तोलन किया जाएगा।

10:25 बजे पूर्वाह्न जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, छपरा के कार्यालय परिसर में उप विकास आयुक्त, सारण द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

10:50 बजे पूर्वाह्न में छपरा पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा।

11:30 बजे पूर्वाह्न में जिला पदाधिकारी सारण के साथ-साथ जिला के वरीय पदाधिकारीगणों के द्वारा विभिन्न महादलित समुदाय के टोला / गाँव में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया जाएगा।

01 बजे अपराह्न से 03 बजे अपराह्न तक जिला प्रशासन बनाम आम नागरिक / मीडियाकर्मी के साथ राजेन्द्र स्टेडियम में 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।

03:30 बजे अपराह्न से 05 बजे अपराह्न तक प्रेक्षा गृह, छपरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

जिलाधिकारी के द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को राजेन्द्र स्टेडियम में बैरिकेडिंग के साथ-साथ रंग-रोगन को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। बताया गया कि छपरा नगर निगम के द्वारा शहर कि विभिन्न चौक-चौराहों पर अवस्थित महापूरुषों की मूर्तियों की साफ-सफाई एवं रंग-रोगन करवाया जाएगा। पुलिस परेड में डी.ए.पी. पुरुष एवं महिला प्लाटून के साथ गृह रक्षा वाहिनी एवं स्काऊट/ गाइड के द्वारा हिस्सा लिया जाएगा। कुल बारह विभागों के द्वारा झांकी निकालने की स्वीकृति दी गयी। इसमें शिक्षा विभाग, डी.आर.डी.ए., स्वास्थ्य, आई.सी.डी.एस., कृषि/ आत्मा एवं मद्य निषेद्य विभाग, जीविका, पी.एच.ई. डी, जिला उद्योग केन्द्र, परिवहन, नियोजन एवं डी.आर.सी.सी शामिल है।

राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रशन सारण के फेसबुक पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। आमंत्रण पत्र भेजने की जिम्मेवारी जिला नजारत शाखा के प्रभारी पदाधिकारी को दी गयी है। संध्याकाल में आहूत सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी जिला परिवहन पदाधिकारी को राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम कराने का निदेश दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि 22 से 23 जनवरी 2024 को इस संबंध में स्क्रीनिंग करने का कार्यक्रम निर्धारित है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डों गौरव मंगला, उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रियंका रानी, अपर समाहर्त्ता, मो० मुमताज आलम एवं जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें