रेल पुलिस ने ट्रेनों में यात्रियों को नशा खिलाकर लूट करने वाले गिरोह के छः अपराधियों को दबोचा, मोबाइल, नशीली दवा बरामद

रेल पुलिस ने ट्रेनों में यात्रियों को नशा खिलाकर लूट करने वाले गिरोह के छः अपराधियों को दबोचा, मोबाइल, नशीली दवा बरामद

Chhapra: विगत दिनों हुई नशा खुरानी गिरोह की सक्रियता को देखते हुए चलाए गए अभियान में गिरोह के छह सदस्यों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी गई 30 मोबाइल, टो लैपटॉप एवं नशीली दवा बरामद किया गया है.

रेल पुलिस उपाधीक्षक, सोनपुर मो० शाहकार खान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक  रेलवे मुजफ्फरपुर अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर छपरा जंक्शन, छपरा कचहरी, सीवान, थावे रेलखंड पर चले वाली ट्रेन में विगत चार-पांच दिनों से ठोस साक्ष्य एवं सटीक सूचना के आधार पर अपराधियों पर निगरानी रखी जा रही थी.

गिरफ्तार अपराधियों में सिवान जिले का रहने वाला पप्पू कुमार गुप्ता, मोहम्मद अली जान, गोपालगंज निवासी विश्वनाथ राम और अजय राम, मांझी थाना क्षेत्र के एक मोबाइल दुकानदार राजीव कुमार सिंह को गिरफ्तार किए गए हैं.

अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि हमारा एक संगठित गैंग है. जिसके तहत छपरा, मसरख, थावे, सिवान, कप्तानगंज, गोरखपुर में चलने वाली गाड़ियों से दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों से आने वाले यात्रियों को चिन्हित कर उनके साथ गाड़ी में बैठ जाते हैं और साथ में बैठे व्यक्ति से बातचीत के माध्यम से जान पहचान कर लेते हैं. जान पहचान बढ़ाने के बाद उन्हें बिस्किट, चाय, कोल्ड्रिंक, पानी आदि खाने-पीने का ऑफर करते हैं. इन लोगों के पास जो बिस्किट पानी बोतल कोल्ड ड्रिंक होता है उसमें नशीली पदार्थ मिला होता है. पहला बिस्किट यह लोग खुद खाते हैं और दूसरा बिस्किट जिस व्यक्ति को शिकार बनाना होता है. उसे खिलाते हैं या कोल्डड्रिंक या पानी पिलाते हैं. जिसे खाने के बाद व्यक्ति बेहोश हो जाता है और मौके देखकर यह लोग उसका बैग घड़ी पर्स मोबाइल नीचे आदि सामान लेकर ट्रेन से उतर जाते हैं.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें