यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में जुटी पुलिस

छपरा: शहर में बिगड़ी यातायात व्यस्था के सुधरने के आसार दिख रहे हैं. जिससे कि प्रतिदिन लग रहे सड़क जाम से लोगों को निजात मिल सकती है. सोमवार को शहर के साहेबगंज थाना चौक सहित अन्य स्थानों से यातायात प्रभारी नीलमणि के नेतृत्व में जहाँ एक ओर यातायात व्यस्था को सुदृढ़ करने के लिए वर्दीधारी यातायात पुलिस द्वारा वाहनों का परिचालन व्यवस्थित किया जा रहा था वहीं दूसरी ओर सड़को पर अनधिकृत रूप से अतिक्रमण को भी हटाया जा रहा था.

इस दौरान थाना चौक पर नगर थाना के सहयोग से डीटीओ द्वारा वाहन चेकिंग अभियान बी चलाया गया. इसमें अधिक संख्या में बिना लाइसेंस, बिना हेलमेट एवं ट्रिपल लोड सहित बिना कागजात के वाहनों को पकड़ा गया सभी जब्त वाहनों पर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत चालान काटा गया वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप देखी गयी.

यातायात प्रभारी नीलमणि ने बताया कि यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए यातायात पुलिस सक्रिय है. सड़कों पर अनधिकृत रूप से दो पहिया, चार पहिया वाहन खड़ा करने एवं दुकान लगाकर सड़कों का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलता रहेगा

traffic2

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.