छपरा: आगामी 22 से 24 मार्च तक पटना के गाँधी मैदान में आयोजित होने वाले बिहार दिवस समारोह में सारण क के 14 प्रतिभागी शामिल होंगे विगत 21 जनवरी को नशामुक्ति के पक्ष में बनाई गई मानव श्रृंखला में बेहतर कार्यों के फलस्वरूप इनका चयन किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के साक्षरता शाखा द्वारा जारी पत्र के अनुसार बताया गया कि मानव श्रृंखला के निर्माण में बेह्तर कार्य करने वाले चयनित 14 प्रतिभागी राज्य स्रोत समूह के सदस्य यशवंत कुमार सिंह के नेतृत्व में पटना के गाँधी मैदान में आयोजित बिहार दिवस 2017 में भाग लेंगे.
चयनित प्रतिभागियों में
01. यशवंत कुमार सिंह (SRG) टीम लीडर
2. राकेश कुमार मिश्रा ( लेखा समन्वयक )
3. संत कुमार गुप्ता (कार्यक्रम समन्वयक, रिविलगंज)
4. जनार्दन कुमार (कार्यक्रम समन्वयक, सदर )
5. बबिता कुमारी (KRP, लह्लादपुर )
6. अमित कुमार शर्मा (KRP, गरखा)
7. सुलेखा कुमारी (KRP, एकमा)
8.संतोष कुमार (KRP, इसुआपुर)
9. कमलेश यादव (प्रेरक, मांझी)
10. नित्यानंद निषाद (प्रेरक, सदर )
11. अजय कुमार ( टोलासेवक, सदर )
12. विनोद राम ( टोलासेवक, अमनौर )
13. तबस्सुम प्रवीण (तालीमी मरकज़, बनियापुर)
14 तरन्नुम खातून (तालीमी मरकज़, सोनपुर)
-
वह दिन दूर नही जब हमारे खिलाड़ी भी ओलंपिक में मेडल जीत कर देश का नाम रौशन करेंगे।
-
राज्यस्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
-
सारण नहर के 17 किलोमीटर का होगा लाइनिंग, खर्च होंगे 334 करोड़ रुपए
-
रिविलगंज प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
-
स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना के लिए 134 करोड़ 97 लाख की राशि कैबिनेट ने की स्वीकृत
-
अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला बुलडोजर
-
दुकानों के टूटने से खड़ा हुआ रोजगार का संकट
-
नारी शक्ति वंदन: देश की महिलाओं के लिए गौरव का पल: डॉ० राहुल राज
-
खनुआ नाला पर बनी दुकानों पर चला बुलडोजर, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी रहे मौजूद
-
रिविलगंज के पौहारी बाबा मठ से हनुमान जी की अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति चोरी