बिहार दिवस में शामिल होंगे सारण के 14 प्रतिभागी

बिहार दिवस में शामिल होंगे सारण के 14 प्रतिभागी

छपरा: आगामी 22 से 24 मार्च तक पटना के गाँधी मैदान में आयोजित होने वाले बिहार दिवस समारोह में सारण क के 14 प्रतिभागी शामिल होंगे विगत 21 जनवरी को नशामुक्ति के पक्ष में बनाई गई मानव श्रृंखला में बेहतर कार्यों के फलस्वरूप इनका चयन किया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी के साक्षरता शाखा द्वारा जारी पत्र के अनुसार बताया गया कि मानव श्रृंखला के निर्माण में बेह्तर कार्य करने वाले चयनित 14 प्रतिभागी राज्य स्रोत समूह के सदस्य यशवंत कुमार सिंह के नेतृत्व में पटना के गाँधी मैदान में आयोजित बिहार दिवस 2017 में भाग लेंगे.

चयनित प्रतिभागियों में

01. यशवंत कुमार सिंह (SRG) टीम लीडर

2. राकेश कुमार मिश्रा ( लेखा समन्वयक )

3. संत कुमार गुप्ता (कार्यक्रम समन्वयक, रिविलगंज)

4. जनार्दन कुमार (कार्यक्रम समन्वयक, सदर )

5. बबिता कुमारी (KRP, लह्लादपुर )

6. अमित कुमार शर्मा (KRP, गरखा)

7. सुलेखा कुमारी (KRP, एकमा)

8.संतोष कुमार (KRP, इसुआपुर)

9. कमलेश यादव (प्रेरक, मांझी)

10. नित्यानंद निषाद (प्रेरक, सदर )

11. अजय कुमार ( टोलासेवक, सदर )

12. विनोद राम ( टोलासेवक, अमनौर )

13. तबस्सुम प्रवीण (तालीमी मरकज़, बनियापुर)

14 तरन्नुम खातून (तालीमी मरकज़, सोनपुर)

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें