परसा: प्रखण्ड कार्यालय से अज्ञात चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ हजारों रुपये की सम्पति की चोरी कर ली. कर्मी जब सुबह कार्यालय पहुचे तो देखा की प्रखण्ड कार्यालय के मुख्य गेट का ताला काटा हुआ है. इसकी सुचना पदाधिकारी को दिया. कार्यालय के अंदर घुसकर देखा तो आवास कार्यालय का ताला भी टुटा हुआ है तथा रूम में रखे आलमीरा भी अज्ञात चोरों ने तोड़ डाला है.
अज्ञात चोरों ने बैटरी समेत हजारो रुपये के अन्य आवश्यक समानों की चोरी कर ली. सूचना पाकर परसा थाना अध्यक्ष राजरूप राय प्रखण्ड कार्यालय पहुँच मामले का छानबीन किया. ज्ञात हो कि प्रखण्ड कार्यालय में यह चोरी की पहली घटना नही है. इसके पहले भी इस तरह की घटनाये कई बार घट चुकी है.