सारण में कई बड़ी अपराधिक घटनाओं का मास्टरमाइंड चमचम गिरफ्तार

सारण में कई बड़ी अपराधिक घटनाओं का मास्टरमाइंड चमचम गिरफ्तार

Chhapra: परसा थाना अंतर्गत सुगनी नहर पर एसआईटी टीम के सहयोग से लूट की योजना बनाते अवैध अग्नेयास्त्र, गोली एवं मोटरसाइकिल के साथ दो अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया गया है. अपराध कर्मियों के पास से दो देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल बरामद किया गया है.

सोमवार को प्रेसवार्ता कर पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने बताया कि सारण में कई बड़ी अपराधिक घटनाओं का सूत्रधार पंकज कुमार उर्फ चमचम को गिरफ्तार करने में सारण पुलिस ने सफलता हासिल की है. इसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी, टेक्निकल सेल एवं अन्य पुलिसकर्मी को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. नाम बदलकर अपराधी पंकज कुमार सिंह उर्फ चमचम अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था.

उन्होंने बताया कि गरखा में कैश वैन लूट, मढ़ौरा में 11 लाख 50 हज़ार एलआईसी का लूट, मुफस्सिल थाना अंतर्गत एक डालडा व्यवसाई से 12 लाख की लूट जैसे बड़ी लूट की घटना के मुख्य सूत्रधार थे. आने वाले दिनों में गरखा में एक स्वर्ण व्यवसाई की लूट की योजना बना रहे थे.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पंकज कुमार उर्फ चमचम गरखा थाना क्षेत्र के लादपुर और अपराधी विकास कुमार बिट्टू पानापुर थाना क्षेत्र के बसहिया का निवासी है. पंकज कुमार के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. वहीं विकास कुमार बिट्टू के पास से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

अपराधी पंकज कुमार सिंह उर्फ चमचम के विरोध मुफस्सिल थाना में दो गरखा थाना और मढ़ौरा थाना में अपराधिक मामला दर्ज है. इन दो शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी में इस आईटी के प्रभारी अरुण कुमार अकेला, मनोज कुमार, मनीष कुमार, परसा थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, पानापुर थाना अध्यक्ष रमेश कुमार महतो, गरखा थाना अध्यक्ष गौरीशंकर बैठा, आनंद कुमार, टेक्निकल सेल्स जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, सुमंत कुमार शामिल है.

 

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें