मानवाधिकार को लेकर चित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

मानवाधिकार को लेकर चित्र प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

Chhapra: मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैण्ड्स द्वारा शुक्रवार को जेपीएम कॉलेज में चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया.

चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन चिकित्सक डॉ रेणु कश्यप ने शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को उड़ा कर किया. चित्र प्रदर्शनी मे शहर के विभिन्न संस्थानों के बच्चो द्वारा बनाई गई चित्रों को भी लगाया गया था. चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से सामाज के विभिन्न क्षेत्रों मे होने वाले मानवधिकारों के हनन को दिखाया गया साथ ही मानवाधिकार को संरक्षित करने के लिये लोगो को जागरूक किया गया.

संस्था की अध्यक्षा अर्चना किशोर ने बताया की संस्था जन जागरूकता के कार्यक्रम करती रहेगी. कार्यक्रम के संयोजक रंजन श्रीवास्तव ने कहा की सभी को मानवाधिकार को संरक्षित करने का प्रण लेंना चाहिये. राष्ट्रीय स्तर के चित्रकार मेंहदी शॉ के निर्देशन मे चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था.

कार्यक्रम मे मुख्य रुप से सहयोगी संस्था सोशल सर्विस एक्सप्रेस के अध्यक्ष नवीन कुमार, वीक्की आनंद, जयप्रकाश महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो शशि श्रीवास्तव, एन एस एस की संयोजिका विनीता सिंह, महाविद्यालय की माया कुमारी, प्रो सावित्री वर्मा, आकांक्षा द्विवेदी, मनीषा सिंह, सुप्रीत शरण, श्रेय, अपूर्वा, प्राँजलि, लवली, स्वाति, सीखा, खुशबू, किरण, रौशनी, आकांक्षा, शोभा वर्मा, दिनेश, विशाल गुलशन, जयप्रकाश ने कार्यक्रम को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभाई.

0Shares
Prev 1 of 240 Next
Prev 1 of 240 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें