छठ पर छपरा से उधना के लिए स्पेशल ट्रेन छपरा कचहरी से चलेगी, यहां देखें समय सारणी…
Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी छठ त्यौहार पर पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05177/05178 छपरा कचहरी-उधना-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी छपरा कचहरी से 20 एवं 24 नवम्बर, 2023 को तथा उधना से 22 एवं 26 नवम्बर, 2023 को 02 फेरों के लिये चलायी जायेगी। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
05177 छपरा कचहरी-उधना छठ पूजा विशेष गाड़ी 20 एवं 24 नवम्बर, 2023 को छपरा कचहरी से 20.00 बजे प्रस्थान कर मसरख से 20.52 बजे, दिघवा दुबौली से 21.17 बजे, रतनसराय से 21.32 बजे, गोपालगंज से 21.45 बजे, थावे से 22.25 बजे, तमकुही रोड से 23.02 बजे, पड़रौना से 23.32 बजे, कप्तानगंज से 23.58 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर 01.10 बजे, गोण्डा से 03.25 बजे, ऐशबाग से 06.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 07.50 बजे, इटावा से 09.52 बजे, आगरा कैंट से 12.25 बजे, बयाना से 14.05 बजे, सवाई माधोपुर से 15.15 बजे, कोटा से 16.35 बजे, रतलाम से 21.05 बजे, तीसरे वडोदरा से 01.55 बजे छूटकर उधना 04.00 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05178 उधना-छपरा कचहरी छठ पूजा विशेष गाड़ी 22 एवं 26 नवम्बर, 2023 को उधना से 06.00 बजे प्रस्थान कर वडोदरा से 08.05 बजे, रतलाम से 12.50 बजे, कोटा से 17.35 बजे, सवाई माधोपुर से 19.05 बजे, बयाना से 20.35 बजे, आगरा कैंट से 22.05 बजे, दूसरे दिन इटावा से 00.27 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 02.30 बजे, ऐशबाग से 03.10 बजे, गोण्डा से 06.10 बजे, गोरखपुर से 08.35 बजे, कप्तानगंज से 09.48 बजे, पडरौना 10.25 बजे, तमकुही रोड से 11.05 बजे, थावे से 12.00 बजे, गोपालगंज से 12.17 बजे, रतनसराय से 12.29 बजे, दिघवा दुबौली से 12.47 बजे तथा मसरख से 13.17 बजे छूटकर छपरा कचहरी 14.10 बजे पहुॅचेगी।
इस विषेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एल. एस.एल.आर.डी. का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एकोनामी के 05 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे।