नशा मुक्ति अभियान हेतु जन-जागरुकता के तहत सोनपुर मेला क्षेत्र में दिनांक 23 नवम्बर 2023 को होगा मैराथन का आयोजन

नशा मुक्ति अभियान हेतु जन-जागरुकता के तहत सोनपुर मेला क्षेत्र में दिनांक 23 नवम्बर 2023 को होगा मैराथन का आयोजन

नशा मुक्ति अभियान हेतु जन-जागरुकता के तहत सोनपुर मेला क्षेत्र में दिनांक 23 नवम्बर 2023 को होगा मैराथन का आयोजन

chhapra : जिलाधिकारी अमन समीर के द्वारा बताया गया कि नशा मुक्ति अभियान हेतु जन-जागरुकता के तहत दिनांक 23.11.2023 को सोनपुर मेला क्षेत्र में मैराथन का आयोजन पूर्वाह्न 07:00 बजे से प्रारंभ होगा। उन्होने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी पुरूष/बालक वर्ग का दौड़ 05 कि०मी० तक का होगा। मैराथन राहर दियारा चौक से निचली सड़क में काली घाट चौक होते हुए गजग्राह चौक से महेश्वर चौक होते हुए घोड़ा बाजार मोड़ होते हुए डाक बंगला मैदान में समाप्त होगी। इसी प्रकार महिला/बालिका वर्ग का मैराथन 3 कि०मी० का होगा। राहर दियारा चौक से डी.आर.एम. कार्यालय होते हुए गाँधी चौक से स्टेशन होते हुए डी.आर.एम आवास डाक बंगला मैदान में समाप्त होगी।

जिलाधिकारी के द्वारा जिला खेल पदाधिकारी, सारण को निर्देशित किया गया कि सभी खेल संघो को उक्त मैराथन में भाग लेने हेतु अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण को मैराथन में उच्च विद्यालय के छात्रों की प्रतिभागिता हेतु अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। अधीक्षक मद्यनिषेध, सारण को निर्देशित किया गया कि सभी प्रतिभागियों के लिए टी-शर्ट, कैप, नींबु पानी एवं अल्पाहार की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

जिला शिक्षा पदाधिकारी मैराथन के सफल आयोजन हेतु अनुमण्डल पदाधिकारी, सोनपुर की अधियाचना के आधार पर उनके सहयोग के लिए आवश्यकतानुसार शारीरिक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन, सारण को मैराथन के दौरान चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ एवं सभी जीवन रक्षक दवाओं के साथ दो एम्बुलेंस की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया। जो मैराथन के दौरान प्रतिभागियों के साथ गतिशील रहेंगे। मैराथन में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन जिला खेल पदाधिकारी, सारण एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण द्वारा किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक कार्रवाई जिला खेल पदाधिकारी, सारण आपसी समन्वय से करना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, सारण को निर्देशित किया गया कि मैराथन के दौरान ट्रैफिक को नियंत्रित करने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी, सोनपुर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर मैराथन के दौरान विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें