एनएसएस स्वयंसेवकों ने ‘महिला सशक्तिकरण और बिहार’ विषयक निबंध लेखन प्रतियोगिता में लिया भाग

एनएसएस स्वयंसेवकों ने ‘महिला सशक्तिकरण और बिहार’ विषयक निबंध लेखन प्रतियोगिता में लिया भाग

Chhapra: शहर के गंगा सिंह महाविद्यालय में संचालित हो रहे एनएसएस स्पेशल कैम्प (22-28 मार्च 2023) के तीसरे दिन शुक्रवार को एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए ‘महिला सशक्तिकरण और बिहार’ विषयक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता रही।

एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए बौद्धिक सत्र में प्रख्यात शिक्षाविद डॉ मो. अंज़र आलम ने ‘प्रदूषण’ विषयक व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रदूषण के कारको और उसके गंभीर प्रभावों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता के लिए यह गभीर चिंता और चिंतन का विषय है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का यह प्राथमिक कर्तव्य है कि वह प्रदूषण के विभिन्न आयामों के अनुरूप अपने आचरण और व्यवहार से इसके स्तर को कम करने में सहायक बने।

आज विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर प्रो नलिन रंजन ने एनएसएस स्वयंसेवकों के बीच आकर टीबी जैसे संक्रामक रोग के बारे में विस्तार से बतलाया और इस रोग से मानव स्वास्थ्य, समाज और अर्थव्यवस्था पर पड़नेवाले प्रभाव की विस्तार से जानकारी दी। कोरोना के इस युग में हम अपने फेफड़ों को संक्रमण से किस प्रकार बचा सकते हैं, इस पर उन्होनें विस्तार से बतलाया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रियता की तारीफ करते हुए कहा कि आप देश के भविष्य हैं और आपकी निष्ठा और लगन को देखकर मैं अभिभूत हूँ। उन्होंने कहा कि इस विशेष शिविर में आप एक अनुशासित शिक्षार्थी के रूप में जीवन के विभिन्न अनुभवों और अनुशासनों से गुजरेंगे, यही आपकी सफलता और भविष्य के निर्माण का आधार होगा।

एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने स्वयंसेवकों से आज कहा कि इस शिविर में आकर आप नए-नए ज्ञान और अनुभवों से अपनी शिक्षा और सोच का दायरा बढ़ा रहे हैं।

एनएसएस शिविर में आज 50 से अधिक स्वयंसेवकों की सक्रिय सहभागिता रही। इन सभी कार्यक्रमों में महाविद्यालय के कई प्राध्यापकों की उपस्थिति रही।

जानकारी  कार्यक्रम पदाधिकारी (एनएसएस) गंगा सिंह महाविद्यालय डॉ कमाल अहमद ने दी।  

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें