बिहार दिवस पर सारण के पल साक्षी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया सम्मानित
Chhapra: बिहार दिवस के अवसर पर सारण के लाल पल साक्षी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्मानित किया. पटना के गांधी मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की पुण्यभूमि को अपनी बहादुरी से प्रतिष्ठापित कर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 प्राप्त करने वाले पल साक्षी को सम्मान पत्र, लैपटॉप और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया.
बिहार दिवस पर यह सम्मान मिलने पर पल साक्षी काफी खुश है. वही उनके माता पिता भी अपने पुत्र के इस कार्य के पश्चात मिले सम्मान पर काफी सुखद अनुभूति का एहसास कर रहे है. सम्मान प्राप्त कर छपरा लौटने पर पल साक्षी के विद्यालय के शिक्षकों और सगे संबंधियों ने बधाई दी है.
बताते चले कि पल साक्षी ने विगत कोरोना काल में चैरिटी के माध्यम से ऑनलाइन राशि एकत्रित करते हुए उसे प्रधानमंत्री राहत कोष में समर्पित किया था. इस साहसिक कार्य के बाद वर्ष 2022 में पल साक्षी को भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.