लोकतंत्र की शुरूआत मतदाताओं से होती है: सांसद रुडी

लोकतंत्र की शुरूआत मतदाताओं से होती है: सांसद रुडी

Chhapra: सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी शनिवार को पिता की जिम्मेदारी के साथ जनप्रतिनिधि का दायित्व निभाते दिखे.

पहली बार मतदान करने का अधिकार प्राप्त करने वाली अपनी पुत्री अतिशा प्रताप के जन्मदिन के अवसर पर लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार पहली बार मतदाता बनने वाले सारण की बालिकाओं के बीच आर॰एन॰ प्रोजेक्ट बालिका इण्टर माध्यमिक विद्यालय अपहर में नये मतदाताओं के सम्मेलन में उनका उत्साहवर्धन व लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका पर चर्चा की.

यह पहला मौका है जब बिहार में इस प्रकार के मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया.

आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक मंटू सिंह के साथ ही शम्भू सिंह, कामेश्वर ओझा सहित अतिशा प्रताप भी उपस्थित थी. विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में युवाओं को मतदाता बनने के लिए आह्वान किया था और कहा था कि कहा था कि जो लोग वर्ष 2000 में जन्में हैं, वे एक जनवरी 2018 से पात्र मतदाता बनना शुरू हो जायेंगे और पूरा हिन्दुस्तान आपको 21वीं सदी के मतदाता के रूप में स्वागत करने के लिए लालायित है. नये बनने वाले मतदाताओं को जागरूक करने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए अपहर में यह आयोजन किया गया था.

श्री रुडी ने कहा कि यह पहला मौका है जब अट्ठारह वर्ष के बाद की युवतियों को मतदाता सूची में नाम पंजीयन कराने के लिए बालिका विद्यालय को चुना गया है. कार्यक्रम में पहली बार मतदान का अधिकार प्राप्त करने वाली लड़कियों के साथ अतिशा भी काफी खुश नजर आई.

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद रुडी ने प्रधानमंत्री की बातें याद दिलाई. नये मतदाताओं को न्यू इंडिया का आधार बताते हुए 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं से मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने का आग्रह उन्होंने किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बातों को दोहराते हुए कहा कि नये बनने वाले मतदाता हीं न्यू इंडिया का आधार बनेंगे. उन्होंने कहा कि संसार के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में लोकतंत्र की शुरूआत मतदाताओं से होती है. मतदाता ही जनप्रतिनिधि चुनते है और सरकार बनाते है. इसलिए लोकतंत्र की इस प्रक्रियाओं में मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें