NEET 2023 Exam Result: सारण के अमर्त्य संकल्प ने हासिल की सफलता

NEET 2023 Exam Result: सारण के अमर्त्य संकल्प ने हासिल की सफलता

Chhapra: शहर के बजरंग नगर निवासी शिक्षाविद डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ एवं शिक्षिका सीमा संकल्प के सुपुत्र अमर्त्य संकल्प ने NEET परीक्षा 2023 में 99.0799 परसेंटाइल के साथ 620 अंक लाकर सारण जिले का नाम रौशन किया है।

छपरा टुडे डॉट कॉम को जानकारी देते हुए आमर्त्य के पिता डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ ने बताया कि उन्हें जीव विज्ञान में 330, भौतिकी में 150 एवं रसायन शास्त्र में 140 अंक मिले हैं। अमर्त्य संकल्प बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रहे हैं और अपने वर्ग में हमेशा बेहतर करते रहे हैं । पिता डॉ मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ गणित के शिक्षक हैं, फिर भी इससे इतर जीव विज्ञान में बेहतर करते हुए अमर्त्य संकल्प ने नीट की राह आसान की ।

अमर्त्य ने बताया कि उन्हें भौतिकी एवं रसायन शास्त्र में भी काफी दिलचस्पी है । अमर्त्य ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माँ सीमा संकल्प एवं दीदी श्रेया संकल्प (एम बी बी एस की द्वितीय वर्ष की छात्रा) के साथ-साथ अपने शिक्षकों को दिया ।

उन्होंने कहा कि उनके पिता मनोज संकल्प प्रत्येक परिस्थितियों में सदैव उनके साथ खड़े रहे हैं और यह सफलता उनके इस विश्वास का ही प्रतिफल है । अमर्त्य ने बताया कि आज भी चिकित्सकों की काफी कमी है और शायद यही कारण है कि इलाज महंगा है । उन्होंने बताया कि वे एक अच्छे चिकित्सक बन गरीब एवं असहाय मरीजों की बेहतर सेवा करना चाहेंगे ।

इस उपलब्धि पर लायंस क्लब एवं छपरा जिला शतरंज संघ के तमाम सदस्यों ने अमर्त्य संकल्प को बधाई दी है ।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें