Chhapra: नवरात्र शुरू हो गए है. ऐसे में सभी माता की आराधना में लीन है. छपरा शहर के गुदरी राय चौक स्थित सवालिया जी मंदिर में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा मूर्ति की स्थापना प्रत्येक वर्ष की जाती है. इस बार यहां की पूजा कुछ खास है. यहां भक्त ने अपने सीने पर कलश रख कर कठिन साधना करने की ठानी है.
रतनपुरा मुहल्ला निवासी राजेश कुमार उर्फ गुड्डू ने अपने सीने पर कलश स्थापित कराया है. राजेश ने बताया कि वे पिछले 14 साल से नवरात्रि के दौरान निर्जला उपवास रखते आ रहे है. इस बार माता की आराधना के लिए सीने पर कलश रखने की ठानी और नव दिन तक चलने वाले अनुष्ठान को कर रहे है.
इस पूजा पंडाल में लोग सीने पर रखे कलश के दर्शन के लिए दूर दूर से पहुंच रहे है.
पूजा समिति के संयोजक संजय सिंह, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, टोलु कुमार आदि का सहयोग भी मिल रहा है.