ठण्ड से लोग हुए बेहाल, अलाव व्यवस्था की भी खानापूर्ति

ठण्ड से लोग हुए बेहाल, अलाव व्यवस्था की भी खानापूर्ति

Chhapra: बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप ने इन दिनों जिले में लोगों की परेशानियों को बढ़ा दी है. लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं. सड़कें सुनसान हो जा रही है. जिनके पास जैसी सहूलियत है ठंड से बचने के उपाय कर रहा हैं पर सड़क पर रिक्शा चलाने वाले और आमतौर पर सड़क पर ही रात गुजारने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ऐसे में प्रशासन और नगर निगम के द्वारा जलाए जाने वाले अलाव की व्यवस्था से कुछ लाभ होने की उम्मीद रहती है. पर नगर निगम के द्वारा इसमें भी खानापूर्ति की जा रही है. शाम होते ही नगर निगम की गाड़ी शहर के कुछ चिन्हित जगहों पर लकड़ी गिरा कर अलाव की व्यवस्था करती नजर आती है पर यह लकड़ी आधे से एक घंटे में समाप्त हो जाती है. जिसके कारण लोगों को कोई ज्यादा राहत नहीं मिल पाती. हालांकि कुछ लोग इस बात को लेकर भी खुशी जताते हैं कि कम से कम नगर निगम और प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था की जा रही है.

बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूलों में कक्षा 5 तक की कक्षाओं को अगले 2 दिन तक के लिए स्थगित किया गया है. ठंड के कारण राहगीरों खासकर बाइक सवार लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं दूसरी ओर आभाव के कारण रात सड़क पर बिताने वाले लोग आश्रय स्थल की तलाश में भटक रहे हैं. जैसे-तैसे रात गुजार रहे हैं. नगर निगम के द्वारा फिलहाल कोई आश्रय गृह भी नहीं चलाया जा रहा है जिससे कि रात में लोग ठंड से बचने के लिए वहां रह सके.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें