छपरा: केंद्र सरकार के तीन साल पूरे होने पर ‘मोदी फेस्ट’ का आयोजन किया गया है. स्थानीय नगरपालिका परिसर में आयोजित तीन दिवसीय इस फेस्ट में केंद्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी जनता हो दी जा रही है.
फेस्ट के दूसरे दिन उत्तरप्रदेश की मंत्री स्वाति सिंह पहुंची. स्वाति सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी फेस्ट सरकार की योजनाओं, जो महिलाओं, गरीबों, बच्चों, युवाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही है उसके प्रति जागरूकता के लिए है.
उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की जनता चाहती थी कि वहां से जंगल राज खत्म हो इसलिए भाजपा की सरकार को चुना. मोदी के कार्यशैली के बदौलत आज देश का परचम विदेशों में लहरा रहा है. सरकार गरीबों के साथ खड़ी है. सेना का मनोबल भी बढ़ा है. सेना दुश्मनों को उनके घर में घुसकर मार रही है. मोदी सरकार 10 साल रही तो देश विश्व गुरु हो जाएगा.
नोट बंदी, सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बड़े फैसले आपके लिए सरकार ने लिया.
सरकार अमीरी गरीबी के बीच अंतर को कम करना चाहती है.
इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, जय प्रकाश वर्मा, चौधरी बाबा, श्रीकांत सिंह, कुमार भार्गव समेत भाजपा कार्यकर्त्ता और आम लोग उपस्थित थे.