छपरा-आरा पुल किसी की निजी संपत्ति नहीं: सुशील मोदी

छपरा-आरा पुल किसी की निजी संपत्ति नहीं: सुशील मोदी

छपरा: आरा-छपरा पुल का उद्घाटन लालू प्रसाद के जन्मदिन के नाम पर होने पर भाजपा इसका विरोध करेगी. उक्त बातें पुल के निरीक्षण के लिए पहुँचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कही.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा छपरा-आरा पुल का उदघाटन लालू प्रसाद के जन्मदिन के नाम पर करती है तो भाजपा उसका विरोध करेगी. उन्होने कहा की पुल किसी की निजी संपत्ति नही है जो किसी को गिफ्ट किया जा सके. अगर गिफ्ट ही करना है तो जनता को होनी चाहिए. उद्घाटन उस व्यक्ति के नाम पर होने की बात हो रही है जिसके शासन मे गड्ढे मे सड़क हुआ करती है और जिसके शासन मे अलकतरा घोटाला हुआ था. साथ ही जिसका इस पुल के निर्माण मे कोई योगदान नही है. यह पुल तो एनडीए सरकार की देन है. अगर लालू प्रसाद को गिफ्ट ही करना है तो अपनी 1000 करोड़ बेनामी संपत्ति को गिफ्ट करे.

उन्होने कहा कि अगर उद्घाटन करना ही है तो जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति के अवसर पर किया जाता तो यह लोकनायक को एक श्रद्धांजलि होती. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद एवं उनके परिवार को जनता पर से भरोसा उठ गया है. आजकल वे लोग तंत्र मंत्र पर भरोसा करने लगे है. वे लोग दुश्मन नाशक जप हवन कराने लगे है. उनलोगो के लिए आज जनता प्यारा नही रहा तंत्र मंत्र प्यारा हो गया है. गलत तरीके से 1000 हजार करोड़ की संपति अर्जित कर अपने को गरीबों के मसीहा कहते फिरते है.
पुल के निरीक्षण के क्रम मे उन्होंने पुल के प्रोजेक्ट मैनेजर बबलू सिंह से पुल के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें