छपरा: जय प्रकाश विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित B.Ed. सत्र 2015-17 के प्रथम खंड की प्रायोगिक परीक्षा 7 जून से 10 जून तक होगी. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा सम्बंधित B. Ed. महाविद्यालयों पर संचालित होगी. छात्र प्रायोगिक परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि की जानकारी अपने-अपने महाविद्यालयों से प्राप्त कर सकेंगे.
वही B.Ed ( One Year Old Course) Special Examination 2016 की प्रायोगिक परीक्षा 8 जून से 9 जून तक केंद्रीकृत परीक्षा केंद्र मथुरा सिंह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, जलालपुर (खलपुरा) सारण पर संचालित होगी.