नामांकन का अंतिम दिन आज, अब तक 11 प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल

छपरा: विधान परिषद् के सारण स्नातक चुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि है. नामांकन की प्रक्रिया 13 फ़रवरी से चल रही है. अब तक प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन दर्ज करने का नाजिर रसीद कटवा नामांकन का पर्चा ख़रीदा है.

इसे भी पढ़े: स्नातक चुनाव: महागठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण यादव ने किया नामांकन, उपमुख्यमंत्री भी रहे मौजूद

इसे भी पढ़े: स्नातक निर्वाचन: पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह ने किया नामांकन

अभ्यर्थी 23 फ़रवरी तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. स्नातक मतदाता 9 मार्च को मतदान करेंगे और 15 मार्च को मतगणना होगी.

स्नातक चुनाव का कार्यक्रम
नामांकन: 13 से 20 फ़रवरी तक
नामाकन पत्रों की संवीक्षा: 21 फ़रवरी
अभ्यर्थियों की नाम वापसी: 23 फ़रवरी
मतदान की तिथि: 9 मार्च
मतगणना: 15 मार्च

जिलावार स्नातक वोटर
पश्चिमी चंपारण: 10,903
पूर्वी चंपारण: 14,994
गोपालगंज: 13,798
सीवान: 19,108
सारण: 11,354

पांच जिलों में बनाये गए मतदान केंद्र
पश्चिमी चंपारण: 20
पूर्वी चंपारण: 38
गोपालगंज: 18
सीवान: 28
सारण: 39

0Shares
A valid URL was not provided.