छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में नामांकन ने अब रफ्तार पकड़ लिया है. बुधवार को एनडीए के हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मतदाता उनके द्वारा किये गए कार्यों के आधार पर मतदान करेंगे.
नामांकन दाखिल करने के बाद आयोजित सभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व मंत्री वृशिण पटेल, नरेंद्र सिंह, बेतिया के सांसद डॉ संजय जायसवाल, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, श्याम बिहारी अग्रवाल, राजेश फैशन, धर्मेन्द्र चौहान आदि उपस्थित थे.