छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में महागठबंधन समर्थित जदयू प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव ने अपना नामांकन शुक्रवार को दाखिल किया. उन्होंने तीन सेटों में अपना नामांकन निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल के समक्ष दाखिल किया.
नामांकन के बाद स्थानीय नगरपालिका के मैदान में एक सभा का आयोजन किया गया. सभा में लोगों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है. उन्होंने प्रत्याशी की तारीफ़ करते हुए उन्हें इमानदार और बुद्धिजीवी बताया. उन्होंने कहा कि वक़्त आ गया है की एक सही उम्मीदवार को जितने का कार्य सभी करें जो आप लोगों की सेवा कर सकें.
श्री यादव ने कहा कि यहाँ के लोगों से हमारा पारिवारिक सम्बन्ध रहा है, पिता लालू यादव ने राजनीति की शुरुआत यही से की थी.
उन्होंने कहा कि जनता से किया वादा पूरा करते हुए लोगों के भलाई के लिए जो भी कदम उठाएंगे ईमानदारी से उठाएंगे.
लालू और नीतीश की एकजुटताकी जिक्र करते हुए कहा कि बिहार की तरक्की के लिए प्रदेश के दो सबसे बड़े नेता एकजुट हुए है. जिससे कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है.
उन्होंने मतदाताओं से एकजुट होकर महागठबंधन प्रत्याशी वीरेंद नारायण यादव को अपना मत देने की अपील की.
सभा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, परिवहन मंत्री चन्द्रिका राय, खनन व भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, विधायक जितेन्द्र राय, राजद, कांग्रेस और जदयू के जिलाध्यक्ष सहित पांचो जिले के विधायक व पूर्व विधायक मौजूद थे.