Chhapra: सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस डे के अवसर पर दलित बस्ती दहियावां टोला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
‘पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया’ शिक्षा केंद्र पर बच्चों के बीच इस साल का थीम दुनिया भर से यादगार मुस्कान
तथा पर्यावरण संरक्षण एवं स्वास्थ्य पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
छोटे-छोटे बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से बतलाया कि आने वाले समय में अगर हम अपने पर्यावरण की रक्षा नहीं करेंगे तो हमारा स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा एवं धरती पर जीवन संभव नहीं होगा.
तत्पश्चात सभी बच्चों ने रेड क्रॉस की श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता सद्भाव पर्यावरण संरक्षण एवं भेदभाव को मिटाकर आपसी एकता को बनाए रखने तथा संक्रामक बीमारियों भुखमरी गंदगी से लड़ने का संकल्प लिया.
इस अवसर पर मंटू कुमार यादव, प्रिंस कुमार, अरुण कुमार द्विवेदी, रचना पर्वत, क्षमा कुमारी आदि उपस्थित थे.