जुलूस-ए-मुहम्मदी के माध्यम से दिया जाएगा अमन चैन का पैगामः हाजी आफताब आलम खान

जुलूस-ए-मुहम्मदी के माध्यम से दिया जाएगा अमन चैन का पैगामः हाजी आफताब आलम खान

जुलूस-ए-मुहम्मदी के माध्यम से दिया जाएगा अमन चैन का पैगामः हाजी आफताब आलम खान

Chhapra: हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम रहमतुल- लिल-आलमिन हैं यानी पुरे संसार के लिए रहमत हैं. नबी करीम स०अलै० की य़ौम-ए-पैदाइश के मुबारक मौक़े पर पुरे दुनिया में 08 अक्टूबर 2022 शनिवार को जश्न-ए-ईद मिलाद-उन- नबी स०अलै० मनाया जाएगा. जिसमें सारण ज़िला के हर गाँव और शहर की मस्जिदों को सजाया जाएगा और मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर मस्जिदों में इबादत करेंगे. साथ ही साथ सुबह फ़र्ज़ की नमाज़ के बाद हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पे बेहतरीन अंदाज में विशेष सलाम पेश करेंगे.

इस आशय की जानकारी देते हुए हाजी आफताब आलम खान ने बताया कि रात्रि ईशा की नमाज़ के बाद लगभग सभी मस्जिदों में ज़िक्र-ए-नबी स०अलै० की महफ़िल मुनक्किद की जाएगी. जिसमें मुल्क की सलामती अमन व चैन के लिए विशेष दुआ की जाएगी. वही 09 अक्टूबर 2022 इतवार को सुबह 06 बजे से सारण ज़िला के हर गाँव क़स्बे से शांतिपूर्ण माहौल में शान व शौकत के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जाएगा और पुरे मुल्क में अमन का पैगाम दिया जाएगा.

जुलूस-ए-मुहम्मदी की तैयारी मुकम्मल तौर पर की जा रही है जिसमें बहुत ख़ूबसूरत और बेहतरीन झांकियां भी नज़र आएगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें