जाड़े एवं कोहरे के मौसम में संरक्षित और तीव्र रेलगति को लेकर छपरा जंक्शन का मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

जाड़े एवं कोहरे के मौसम में संरक्षित और तीव्र रेलगति को लेकर छपरा जंक्शन का मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

जाड़े एवं कोहरे के मौसम में संरक्षित और तीव्र रेलगति को लेकर छपरा जंक्शन का मुख्य संरक्षा आयुक्त ने किया निरीक्षण

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी जाड़े एवं कोहरे के मौसम को ध्यान में रखकर संरक्षित और तीव्रगामी रेल यात्रा सुनिश्चित करने के लिये कार्ययोजना के तहत शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे मुख्य संरक्षा आयुक्त मुकेश मल्होत्रा एवं उनकी टीम द्वारा छपरा जं एवं छपरा- सुरेमनपुर रेल खण्ड का सेफ्टी ऑडिट निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही साथ छपरा जं पर दुर्घटना राहत यान एवं चिकित्सा राहत/ मेडिकल यान का गहन निरीक्षण किया और उनमें उपलब्ध उपकरणों एवं मेडिसिन की जाँच की उक्त यानों के उपकरणों के क्रमिक अनुरक्षण की समीक्षा की गयी.

इस अवसर पर मुख्य यात्री यातायात प्रबंधक,गोरखपुर आलोक सिंह, मुख्य विद्युत जनरल इंजीनियर ओ पी सिंह, चीफ रोलिंग स्टाक इंजीनियर/फ्रेट एस.के.भारती, मुख्य सिगनल इंजीनियर नीरज गुप्ता, उप मुख्य इंजीनियर(ट्रैक) राजेन्द्र प्रसाद,अपर मंडल रेल प्रबंधक(ऑपरेशन) एस पी एस यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक(सामान्य) ए के सक्सेना, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(ऑपरेशन) ए के श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

मुख्य संरक्षा अधिकारी मल्होत्रा एवं सेफ्टी ऑडिट टीम ने अपने निरीक्षण के क्रम में छपरा जं के आर आर आई पैनल, रिले रूम, बैटरी रूम, डीजल लॉबी, गार्ड/लोकोपायलट रनिंग रूम,पॉइंट एण्ड क्रासिंग का गहन निरीक्षण किया और उपकरणों के समयबद्ध अनुरक्षण की जानकारी ली साथ ही छपरा जं में कार्यरत संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों का संरक्षा के प्रति ज्ञान परखा.

इसके साथ ही उन्होंने दुर्घटना राहत यान (ART) एवं दुर्घटना राहत मेडिकल यान (ARME) का गहन निरीक्षण किया तथा उसमें उपलब्ध विभिन्न उपकरणों एवं मेडिसिन की गुड़वत्ता की समीक्षा की.

इसके साथ ही दुर्घटना राहत यान के कर्मचारियों को संरक्षा के प्रति सदैव उत्तरदायी रहने की शपथ दिलाई गई. डीजल लॉबी के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के पुनश्चर्या प्रशिक्षण की समीक्षा की गयी.

तदुपरान्त सेफ्टी ऑडिट टीम निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से छपरा-गौतम स्थान रेल खण्ड पर किमी संख्या-07/9-10 पर पावर सब स्टेशन का निरीक्षण किया और विद्युत विफलता अथवा आपात काल में फेल-सेफ पध्दति समेत अर्थ की जाँच की. इसके बाद सेफ़्टी ऑडिट टीम गौतम स्थान -बकुलहाँ रेल खण्ड पर किमी सं-10/07-08 पर स्थित इंजीनियरिंग समपार सं-64 का निरीक्षण किया और गेट मैन का संरक्षा ज्ञान परखा. इसके बाद दो किलोमीटर लम्बे किमी सं-14/06 से 16/07 तक कर्वेचर संख्या 05 के इन्डेन्ट एवं ओवर हेड ट्रैक्शन की जाँच करते हुए किमी सं-17 से18/02 पर स्थित महत्वपूर्ण ब्रिज संख्या 16 पर पहुँची और फाउन्डेशन, ट्रैक फिटिंग्स, बोल्ट फिटिंग्स, लाइनर एडजस्टमेंट एवं ट्रैक्शन लाइन फिटिंग्स का निरीक्षण किया और संतुष्ट होने के पश्चात बकुलहाँ स्टेशन पहुँचे और संरक्षित यातायात प्रबंधन हेतु इंजीनियरिंग, सिगनल, ऑपरेटिंग विभाग के संरक्षा से जुड़े कर्मचारियों की सक्षमता प्रमाण पत्र एवं पीरियाडिकल मेडिकल परिक्षण रिपोर्ट की जाँच की गयी. इसके साथ ही स्टेशन सेक्शन में संस्थापित बर्थिंग ट्रैकों, पॉइंट मशीनों, सिगनलों, पैदल उपरिगामी पूल की ऊँचाई एवं अप्रोच, प्लेटफार्म लेंथ क्लियरेंस ,फायर एलार्म, स्टेशन वर्किंग रूल, रिले रूम,पॉइन्ट क्रासिंग तथा विभिन्न उपकरणों की फेल सेफ साइड प्रणाली आदि का गहन निरीक्षण करते हुए संरक्षा की समीक्षा की और सम्बंधित को निर्देश दिए.

इसके पश्चात सेफ्टी ऑडिट टीम निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से बकुलहाँ – सुरेमनपुर रेल खण्ड पर किमी सं-26/01-02 पर स्थित समपार सं-22AC पर बने लो हाइट सब-वे का निरीक्षण करते हुए सुरेमनपुर स्टेशन पहुँचे.

उन्होंने सुरेमनपुर के स्टेशन पैनल, संरक्षा उपकरणों यथा ब्लॉक यन्त्र, ई के टी, वीडर काउन्टर, आपात कैंसिलेशन, रिले रूम, बैट्री रूम, पॉइंट्स एण्ड क्रासिंग, अनुरक्षण रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया.

अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने में ट्रैक्शन ओवर हेड लाइन, पावर फिडर, समपार फाटकों, कर्वेचर, पूल पुलियाओं के स्टैंडर्ड मानकों का परीक्षण करते हुए ब्लाक सेक्शन के मध्य रेल खण्ड का स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार लाइन फिटिंग्स और उसपर संस्थापित सिगनलो, टर्न आउट्स , बैलास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर पर्याप्त क्लियरेंस, पॉइंट्स एंड क्रासिंग, रेलवे ट्रैक लाइन फिटिंग्स, विद्युतिकृत कलर लाइट सिगनल, लॉक एण्ड ब्लाक टोकन लेस इंस्ट्रूमेंट, ब्लाक ओवरलैप, ब्लाक एवं सिगनल ओवरलैप, fauling mark, प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुरक्षा /संरक्षा के सम्बन्ध में निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने इस खण्ड में स्थित विभिन्न समपार फाटकों के बूम लॉक की लाकिंग एवं हाईट गेजों के संस्थापन को सुनिश्चित किया एवं इस खंड में पड़ने वाले पुल-पुलिया एवं कर्वेचर पर ट्रैक फिटिंग्स का गहन निरीक्षण किया और सम्बंधित को निर्देश दिया.

इस दौरान इस ब्लाक खण्ड में गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेल ज्वाइन्टस तथा जाग्लड फिश प्लेटों के बोल्ट होल का परीक्षण एवं ल्यूब्रीकेशन कार्य का निरीक्षण किया गया और एल.डब्लू.आर. एवं सी.डब्लू.आर. की डिस्ट्रेसिंग के साथ ही रेल पथ की सारी खामियों को दूर कराने का निर्देश दिया गया.

ठंड के मौसम में कोल्ड वेदर पेट्रोलिंग हेतु प्रबन्धन की समीक्षा की गयी. रेल के तापमान की नियमित रूप से जाँच कराने तथा इसका रिकार्ड रजिस्टर में भी दर्ज किये जाने का निर्देश दिया गया. सेफ्टी टीम ने साथ ही पर्याप्त मात्रा में पटाखा सिगनल की उपलब्धता, सिगनल साइटिंग बोर्ड पर ट्रैक के आर-पार लाइम मार्किंग (चूने की मार्किंग), सिगनल साइटिंग बोर्ड, डब्लू.एल.बोर्ड, फॉग सिगनल पोस्ट, समपारों के लिफ्टिंग बैरियर पर पीले/काले ल्यूमिनस स्ट्रिप की व्यवस्था स्पष्ट दृश्यता हेतु सभी अपेक्षित कार्य पूरे पाए गये.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें