Chhapra: जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के 6 प्रमुख छात्र संगठनों की संयुक्त बैठक एसएफआई जिला सचिव शैलेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें मुख्य रूप से SFI, छात्र राजद, छात्र जदयू, आईसा, एआईएसएफ, RSA, CYSS, छात्र रालोसपा के विश्वविद्यालय स्तर के पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक में जेपी विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता वित्तीय अनियमितता के विरोध विश्व विद्यालय कैंपस में 21 तारीख को छात्र कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य रुप से एसएफआई के जिला अध्यक्ष विकास तिवारी, नगर संयुक्त सचिव अर्जुन सिंह, एआईएसएफ के जिला सचिव राहुल यादव, छात्र राजद के प्रिंस सिंह, छात्र जदयू के उज्जवल कुमार, आइसा के अनुज कुमार दास, CYSS के रंजन यादव, शोध विद्यार्थी सुनिल कुमार(जोझा राय) ने अपना प्रमुख विचार रखे एवं छात्र कार्फ्यु को लगाने के पक्ष में सहमति जाहिर की.