जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी 27 को मनाया जाएगा

जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी 27 को मनाया जाएगा

Chhpara: सोमवार को साहिबगंज स्थित जमा मस्जिद में प्रेस वार्ता करते मौलाना निसार अहमद मिस्बाही मैं तैयारी के बारे में बताया संसार में अमन भाईचारा एवं समानता के संदेशवाहक इस्लाम धर्म के आख़री पैगंबर हज़रत मोहम्मद के जन्म दिवस पर जशने -ए- ईद मिलादुन्नबी का मुख्य समारोह आगमी 27 सितंबर को ज़िलें के मर्कजी शिक्षण दारुल ओलुम् नईमिय, जामा मस्जिद साहेबगंज, में आयोजित होगा। जिसकी तैयारी आयोजन समिति के लोग अंतिम रूप देने मे लगे हुए है ।

देश के प्रसिद्ध ओलेमा, मोकर्रिर (प्रवाचक) व शायर -ए-इस्लम् शिरकत करेंगे तथा हज़रत मोहम्मद के जीवनि एव उनके संदेश को अधिक से अधिक प्रसारित कर इस्लाम के सच्चे संदेश सर आम लोगो तक पहुंचा जा सके। उस दिन सभी मस्जिदों ,व घरो को सजाया जाएगा। दूसरे दिन 28 सितम्बर को प्रात: काल मे फज्र के नमाज के बाद जलूस से मोहम्मद जामा मस्जिद,साहेबगंज से निकाला जाएगा जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए जुमनी मस्जिद, भगवान बज़ार पहुंचेगा वही सलातो सलाम पेश कर जलूस को समाप्त किया जाएगा।

उपस्थित लोगों में इमाम हामीद रज़ा, मौलाना साबीर, मुफ़्ती मुर्शीद साहब, आमिर साहब, मो० वजीर, जमाल अहमद, सोएब कुरैसी, सहाब अहमद राइन, अली अहमद जिलानी, हसरत, अनवर अहमदआदि थे।

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें