SP के जनता दरबार में विधायक ने इंसाफ की लगाई गुहार, शीघ्र गिरफ्तारी का मिला आश्वासन

SP के जनता दरबार में विधायक ने इंसाफ की लगाई गुहार, शीघ्र गिरफ्तारी का मिला आश्वासन

Chhapra: तरैया के राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद यादव सोमवार को सारण पुलिस कप्तान हर किशोर राय की जनता दरबार में पहुंचे. एसपी से मिलकर विधायक ने पिटाई और जानलेवा हमले के प्रयास के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. उन्होने कहा कि इस मामले में दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हे सज़ा दी जाए.

बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के दौरान इसुआपुर के सतासी में भाजपा कार्यकर्ताओं और राजद विधायक के बीच हिंसक झड़प हुई थी. जिसमें राजद विधायक मुद्रिका प्रसाद यादव को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंधक बना लिया था, बंधक बनाकर उनके साथ बदसलूकी भी हुई थी. भाजपा समर्थकों और विधायक के अंगरक्षक के बीच हुई बकझक में पिस्टल से गोली चल गई थी. जिसमें जिला परिषद सदस्य के देवर प्रमोद सिंह जख्मी हो गए थे. इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. विधायक द्वारा 13 लोगों को नामजद किया गया था वही विपक्ष द्वारा 10 लोगों को नामजद किया गया था.

इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर तरैया विधायक मुद्रिका प्रसाद यादव और मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय एसपी के जनता दरबार पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई.A valid URL was not provided.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें